Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsRoorkeeपरिवार नियंत्रण से ही संपूर्ण विकास संभव

परिवार नियंत्रण से ही संपूर्ण विकास संभव

- Advertisement -
  • चेयरमैन अनिल पाल ने नसबंदी कैंप का शुभारंभ किया

जनवाणी संवाददाता |

इमलीखेड़ा: आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार प्रा०स्वा०केन्द्र, इमलीखेड़ा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा० दिल्लीरमन के तत्वाधान में प्रा०स्वा० केन्द्र, इमलीखेड़ा में देहरादून की टीम द्वारा नसबंदी कैम्प का सफल संचालन किया गया। जिसका शुभारंभ फीता काटकर अनिल पाल, सहकारी समिति चैयरमैन, इमलीखेड़ा द्वारा किया गया। जिसमें लगभग 32 लाभार्थीयों द्वारा नसबंदी करा कैम्प का लाभ लिया गया।

उक्त कैम्प में देहरादून की टीम से डा० शीशपाल (सर्जन), प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, इमलीखेड़ा डा० दिल्लीरमन, डा० देशपाल, प्रभारी फार्मासिस्ट ब्रिजेश कुमार, अरविन्द सैनी (लैब टेक्निशियन), मनीष कुमार, (बी०पी०एम०), रविन्दर सिंह (बी०एल०ए०) अब्दुल रउफ (नर्सिंग अधिकारी), शिल्पी (नर्सिंग अधिकारी), राजेश्वरी (एल०एच०वी०), पवन कुमारी (एल०एच०वी०), शालिनी नेगी (ए0एन0एम0), आशा चौधरी (ए०एन०एम०), अरूणा सैनी (ए०एन०एम०), मितलेश पाल (ए०एन०एम०), मंजु, कविता, (आशा वर्कर), सुमित कुमार, राकेश, सुरेश, (सी०एच०ओ०), गोविन्द कुमार आदि कर्मचारी शामिल रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments