मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने किया अंबेडकर स्टेडियम में खेल परियोजनाओं का निरीक्षण
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने स्मार्ट सिटी की सीईओ/ नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व अन्य अधिकारियों के साथ आज शाम डॉ.भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में निर्माणाधीन बॉक्सिंग कोर्ट, पवेलियन, स्वीमिंग पुल, स्मार्ट जिम व बहुउद्देशीय हॉल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकांश परियोजनाओं को 31 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त डॉ लोकेश एम स्मार्ट सिटी की सीईओ/ नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के साथ शाम करीब पौने पांच बजे अंबेडकर स्टेडियम पहुंचे और स्टेडियम में निर्माणाधीन अनेक खेल परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने जानना चाहा कि बॉक्सिंग रिंग के निर्माण कार्य के पूरा होने की समय सीमा क्या है। उन्होंने यूपीपीसीएल द्वारा निर्माण कराये जा रहे पवेलियन का निरीक्षण करते हुए सीढ़ियों को ठीक कराने व रेलिंग लगवाने तथा फिनिशिंग करने के साथ 15 मई तक कार्य पूरा करने पर जोर दिया। यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक विकास त्यागी ने आश्वस्त किया कि ग्लेजिंग के अलावा 15 मई तक पवेलियन का कार्य पूरा कर दिया जायेगा।
स्मार्ट जिम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने फ्लोर का कार्य पूरा कराने तथा प्रथम व द्वितीय तल पर मिरर लगाने और बिजली कार्य की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश के साथ 31 मई तक कार्य पूरा करने को कहा। बहुउद्देशीय हॉल/रेसलिंग हॉल की दीवारों, फ्लोर तथा दीवारों पर कलर और उसकी साज सज्जा के सम्बंध में जानकारी लेने के अलावा उन्होंने वहां सभी बुनियादी सुविधाओं, शौचालय तथा चंेजिंग रुम सहित 31 मई तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा निर्माणाधीन स्वीमिंग पुल का भी उन्होंने निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों को स्वीमिंग पुल के चारों ओर चलने के लिए स्थान छोड़ने तथा उसकी लंबाई, चौड़ाई और गहराई बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के स्वीमिंग पुल में रंगबिरंगी आकर्षक टाइल्स लगाने का भी सुझाव दिया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से परियोजनाओं के ले आऊट प्लान की ऑन पेपर भी जानकारी ली। उन्होंने बैडमिंटन हॉल के बाहरी सौंदर्यीकरण के लिए भी निविदा आदि का कार्य जल्दी शुरु करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने भी अनेक सुझाव दिए। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, परियोजना प्रबंधक जितेंद्र, जेई कमलकांत शर्मा व शुभम यूपीपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक विकास त्यागी, सहायक प्रबंधक आकाश चौधरी आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1