Friday, July 11, 2025
- Advertisement -

गॉडविन वुशु सेंटर में सर्टिफिकेशन कोर्स का समापन

  • 49 खिलाड़ियों को दिए गए कोच के सर्टिफिकेट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रोहटा रोड स्थित गॉडविन वुशु सेंटर में चल रहे 15 दिवसीय सर्टिफिकेशन कोर्स का समापन बुधवार को हुआ। जिसमें देश भर के कई प्रदेशों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसे पाकर सभी के चेहरों पर मुस्कान दिखी।

03 6गौरतलब है कि इस सर्टिफिकेशन कोर्स का शुभारंभ तीन अगस्त को किया गया था। जिसमें देश के कोने-कोने से कुल 65 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। सभी खिलाड़ियों को इन 15 दिन के भीतर प्रशिक्षण दिया गया।

कैंप के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि कर्नल अविनाश पित्रे, भारतीय वुशु संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बाजवा और सीईओ सुहेल अहमद ने खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस अवसर पर कुल 49 सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

04 6

जिसमें 10 खिलाड़ियों को ए ग्रेड और 39 खिलाड़ियों को बी ग्रेड सर्टिफिकेशन से नवाजा गया। सर्टिफिकेट पाकर सभी खिलाड़ियों के चेहरे खुशी से मुस्कुरा उठे। मुख्य अतिथि कर्नल पित्रे ने सभी खिलाड़ियों को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर भारतीय वुशु संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा ने खिलाड़ियों को बधाई दी। वहीं, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बाजवा ने कहा कि 15 दिवसीय इस कोर्स में महाराष्ट्र, हिमाचल, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर आदि प्रदेशों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और प्रशिक्षण प्राप्त कर अच्छा समय व्यतीत किया।

06 10

सभी खिलाड़ियों को बधाई। इस मौके पर कोच अमित पाल, पंकज जायसवाल, कपिल कुमार, भारतीय वुशु खिलाड़ी सूबेदार उचित शर्मा आदि रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

July 2025 का नया Pixel Drop Update जारी, Pixel 9 Pro Users को मुफ्त Google AI Pro प्लान, Veo 3 तक पहुंच और कई...

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपक हार्दिक स्वागत और...

PM Modi पांच देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे, चार देशों से मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐतिहासिक...
spot_imgspot_img