Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

जिले में मिसाल कायम करते कम्पोजिट विद्यालय

  • लोहियानगर फेज 1 और 2 ने स्कूल के कायाकल्प से बनाई अपनी पहचान, व्यवस्था अव्वल दर्जे की

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिले के दो कम्पोजिट विद्यालय अपनी शिक्षा और सुविधाओं को लेकर मिसाल कायम कर रहे हैं। आमतौर पर सरकारी स्कूलों की जब हम बात करते हैं तो गंदगी और टूटी दीवारें ही कल्पना मे आती हैं। मगर जिले के कम्पोजिट विद्यालय लोहियानगर फेज 1 और 2 ने स्कूल के कायाकल्प से अपनी पहचान बनाई है। जिले के लोहिया नगर में जूनियर व प्राइमरी स्कूल एक ही परिसर में हैं।

23 14

ऐसे विद्यालयों को ही कम्पोजिट विद्यालय कहा जाता है। यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों जैसी ही व्यवस्था बनायी गयी है। आप यहाँ के क्लासरूम में जाएंगे तो प्राइवेट स्कूलों के जैसे ही चार्ट पेपर से सजी दीवारें दिखेंगी, बच्चों के लिये एक्टिविटी रूम और लाइब्रेरी की भी सुविधा उपलब्ध है।

मंगलवार को जनवाणी टीम लोहिया नगर स्थित दो कंपोजिट विद्यालयों में पहुंची जो शिक्षा के क्षेत्र में न केवल सराहनीय कार्य कर रहे हैं, अपितु स्कूल में सब सुख सुविधा मुहिया कराने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं। शहर में तीन कंपोजिट विद्यालय हैं, जिनमें से फेज-1 और फेज-2 विद्यालय लोहिया नगर में है और तीसरा कंपोजिट विद्यालय परतापुर में है।

स्कूल को सर्वश्रेष्ठ बनाना है सपना

कंपोजिट विद्यालय लोहिया नगर फेज-1 के प्रधान अध्यापक सैयद गुफरान अहमद जैदी बताते हैं कि उनका सपना इस स्कूल को सर्वश्रेष्ठ बनाना है। इसके लिये वो हर स्तर पर प्रयास करने के लिये कार्यरत रहते हैं। उनका कहना है की स्कूल में शिक्षिकाओं की कमी है बावजूद इसके वह बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करते हैं।

22 14

होना चाहिए लाइब्रेरी का विस्तार

कम्पोजिट विद्यालय लोहिया नगर फेज-2 के प्रधान अद्यापक बताते हैं की वो पुस्तकालय को कम्पटीटिव एग्जाम देने वाले छात्रों के लिये विस्तृत करना चाहते हैं, जिससे वो यहां अपने समय का सदुपयोग कर सकें साथ ही यहां उनके लिये हर किताब फ्री मे मिल सके।

हर प्रतियोगिता में लेते हैं भाग

अहमद साहब ने बताया कि स्कूल एनुअल फंक्शन से लेकर जिला व ब्लॉक स्तर की हर प्रतियोगिता में भाग लेता हैं। इनके माध्यम से बच्चों को कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, व्यवहार और प्रेजेंटेशन सिखाई जाती है।

24 13

स्मार्टक्लास में पढ़ते हैं बच्चे

कंपोजिट विद्यालय लोहिया नगर फेज-1 में स्मार्ट क्लास तैयार हैं। इसके माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाता है। वहीं, प्रधानाध्यपिका बताती हैं कि हम बच्चों को हर सुविधा देने की कोशिश करते हैं। हाल ही में स्कूल में नया पत्थर लगा है। साथ ही प्ले ग्राउंड बनाने की भी तैयारी है। वहीं फेज-2 में स्मार्ट क्लास का काम अभी चल रहा है और मार्च के अंत तक पूर्ण होने की सम्भावना है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img