जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना की वजह से चार हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई। पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के दैनिक संक्रमित मामलों की संख्या चार लाख के पार आ रही है।
इधर तमिलनाडु सरकार ने दो हफ्तों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। इधर गिलेड साइंस से रेमडेसिविर की 26,500 वायल भारत पहुंची हैं। वहीं भारत की मदद करने के लिए थाईलैंड भी आगे आया है।
हर महीने 80-90 लाख डोज मिलेंगी तो तीन महीने पूरा होगा वैक्सीनेशन: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल का कहना है कि अगर उन्हें पर्याप्त वैक्सीन मिलती हैं तो हम तीन महीने में ही वैक्सीनेशन का काम पूरा कर देंगे। दिल्ली में 18+ से ज्यादा लोगों की संख्या 1.5 करोड़ है, हमें तीन करोड़ वैक्सीन चाहिए। अभी तक हमें 40 लाख वैक्सीन ही मिली हैं। अगर हमें हर महीने 80-90 लाख डोज मिलेंगी तो हम तीन महीने में वैक्सीनेशन पूरा कर देंगे।
We're especially worried about children because they can't be vaccinated now. I appeal to experts & the central govt to bring vaccines for children as soon as possible. We have 5-6 days of vaccine left in Delhi, vaccination is going on in full swing: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/IsGvGvIv53
— ANI (@ANI) May 8, 2021