Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarयातायात जागरूकता अभियान चलाया

यातायात जागरूकता अभियान चलाया

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता  |

मुजफ्फरनगर: एस0 डी0 काॅलेज आॅफ काॅमर्स, मुजफ्फरनगर की एन0सी0सी0 इकाई में सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत कमांडिंग आॅफिसर कर्नल सुगंध शर्मा व एडमिन आॅफिसर कर्नल श्री बकुल गोसाई के निर्देशन में यातायात जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें एन0सी0सी0 कैडेटस ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को यातायात के प्रति जागरूक रहने का आहवान किया।

ट्रैफिक पुलिस कैम्पेन कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. सचिन गोयल (प्राचार्य), डा. मोनिका रूहेला, डा. अनामिका पंवार, मानसी अरोरा, एकता मित्तल आदि के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर किया गया। टेªफिक पुलिस कैम्पेन में एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ एमकाॅम, बीकाॅम, बीए, बीएससी(गृहविज्ञान), बीएससी(विज्ञान) संकाय की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

यातायात सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत ट्रैफिक पुलिस कैम्पेन का संचालन डा0 नवेद अख्तर व श्री अंकित धामा ने टैªफिक नियमों से सम्बन्धित अत्यंत लाभकारी व्याख्यान विद्यार्थियों एवं नागरिकों का दिया जिसमें बताया कि किस प्रकार से पैदल चलते समय तथा वाहन चलाते समय सावधानियां अपनानी चाहिए और वर्तमान समय में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान को बताया। एनसीसी कैडस नंदनी, अमर त्यागी, कार्तिक पंवार, निगम हिमांशी, विशेष, वंशिका गर्ग, तथा जिया ने प्रतिभाग किया।

प्राचार्य डा. सचिन गोयल ने तथा अन्य अतिथियों एवं शिक्षकों ने यातायात के नियमों के संबंध में अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने एवं खुद भी यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ग्रहण की और बताया कि यातायात नियमों का पालन ने करने पर हमारे जीवन जोकि बहुमूल्य है कि सुरक्षा पर संकट आ जाता हैं। इसलिए समुचित व्यवस्था के साथ वाहनों पर यात्रा करना एवं पैदल चलना आवश्यक हैं।

ट्रैफिक पुलिस कैम्पेन को सफल बनाने में डा. दीपक मलिक, डा. नवनीत वर्मा, डा. रवि अग्रवाल, डा. जगमोहन, डा. सुरेश चन्द, डा. नदीम, डा. मोनिका रूहेला, प्रशान्त, डा. महेन्द्र, डा. ज्ञानेन्द्र, अंजु कुमारी, नुपुर, श्रुति जैन, सोनम, सोनिया, गरिमा, गौरव बालियान, नीरज कुमार, आकांक्षा पाल, कमर रजा, संकेत जैन, कृष्ण कुमार, आशिष पाल, दीपक गुप्ता, आदि ने सहयोग किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments