Monday, May 5, 2025
- Advertisement -

आत्मविश्वास और विनम्रता सफलता की सबसे बड़ी कुंजी: रजोरा

  • स्मार्ट सिटी सहारनपुर ने आयोजित किया ‘‘टॉपर्स टॉक’’ कार्यक्रम

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: एगमुट कॉडर के 2021 बैच के आईएएस अधिकारी और श्रीनगर में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रुप में तैनात नितीश रजोरा का कहना है कि आत्मविश्वास और विनम्रता जीवन में सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे स्वयं को एक कर्मयोगी के रुप में ढाले। उन्होंने कहा कि जीवन में संघर्ष कभी कम नहीं होते जितनी बड़ी जिम्मेदारी होती है उतना ही संघर्ष भी होता है।

रजोरा जनमंच में स्मार्ट सिटी सहारनपुर द्वारा आयोजित ‘‘ टॉपर्स टॉक’’ कार्यक्रम में सिविल सर्विसेज़ सहित अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से अपने अनुभव साझा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बडे़ सपने देखिए और जीवन में कुछ बनने का नहीं कुछ करने का सपना देखिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति पद से नहीं सोच से जाना जाता है।

18 1

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व 2021 बैच के आईएएस अधिकारी कृति राज, श्रेया सिंघल, नितिन रजोरा, विवेक आर्य व डीएफओ तथा 2022 के आईपीएस गौतम राज ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इन अधिकारियों ने अपने शैक्षिक काल से लेकर सेवा में आने तक परीक्षाओं की तैयारी सहित अनेक टिप्स छात्राओं को दिए।

लगभग तीन घंटे तक चले इस पूरे सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे अनेक छात्र-छात्र छात्राओं की जिज्ञासाओं का आईएएस अधिकारियों ने समाधान किया। अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, कंपनी सचिव शंकर तायल व पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा ने अतिथि सभी अधिकारियों का पौधे भेंट कर स्वागत किया।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने कहा कि परीक्षाओं में असफल होने से डरने व घबराने की जरुरत नहीं है। असफलता, सफलता के लिए सीखने का हुनर लेकर आती है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ई-लाईब्रेरी की स्थापना की गयी है। सभी छात्र उसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के सत्र आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पहले छात्र ये तय करें कि उनकी रुचि किसमें है। उसी हिसाब से अपना लक्ष्य निर्धारित करें। खेल में कैरियर बनाना है तो स्टेडियम का लाभ उठाएं।

यूपी कॉडर की आईएएस और सहारनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री कृति राज ने कहा कि स्मार्ट लाइब्रेरी के माध्यम से अपने सपने पूरा करें। उन्होंने सुझाव दिया कि तीन प्रकार के प्लान बनाएं। वार्षिक, मासिक व दैनिक और उनके हिसाब से अपनी तैयारियों को अंजाम दें। उन्होंने स्टैंडर्ड बुक से तैयारी करने का टिप्स दिया। उन्होंने कहा कि आठ घंटे पढ़ाई, आठ घंटे हॉबी और आठ घंटे नींद जरुरी है।

17 2

हरियाणा कैडर के विवेक आर्य ने अपनी सेवायात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि अच्छी तैयारी के लिए सलेबस अपनी टेबिल पर रख लें। उन्होंने कहा कि सब कुछ नहीं पढ़ना होता। उन्होंने यूट्यूब से लेकर नेट तक पूरी जानकारी दी।

सहारनपुर के सरसावा निवासी और असम कॉडर की श्रेया सिंघल ने कहा कि लड़कियों के सामने चुनौतियां अधिक रहती हैं लेकिन हार नहीं माने और अपनी कमजोरी को ही अपनी शक्ति बनाएं। डीएफओ गौतम राज व सहायक नगरायुक्त अशोक गौतम ने बताया कि सेवा में रहते हुए समय प्रबंधन कैसे करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ.वीरेन्द्र आजम ने किया

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...

Share Market: शेयर मार्केट की हरियाली के साथ शुरूआत,जाने सेंसेक्स और निफ्टी के हाल

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img