जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कर्नाटक के कांग्रेस पार्टी के दलित विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति ने एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके मकान पर हुए हमले में तीन करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने अब अपने आवास के लिए सुरक्षा की मांग की है।
कांग्रेस पार्टी के दलित विधायक ने अपने तथा अपने परिवार व पुलकेशीनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगी है। वह इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
दलित कांग्रेसी एमएलए ने कहा है कि शिकायत दे दी है जिसमें मैंने नुकसान का जिक्र किया है और पुलिस से कहा है कि जांच कर दोषियों का पता लगाया जाए और मुझे न्याय दिलाए।
उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि शिकायत के साथ ही उन्होंने नुकसान का पूरा ब्यौरा भी दे दिया है। मुझे हर हाल में न्याय चाहिए।
दलित नेता श्री निवासमूर्ति कहा, ‘घर सहित करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है…घर पूरी तरह बर्बाद हो चुका है, इसे पूरी तरह तोड़ना होगा।
उन्होंने कहा, ‘मुझे गहरा दुख है क्योंकि इस घर में मेरा जन्म हुआ और यही मैं बड़ा हुआ, इसे मेरे माता-पिता ने बनवाया था, यह मेरे माता-पिता की निशानी थी।’
बेंगलुरु में हुई थी हिंसा
बता दें कि दलित विधायक मूर्ति के रिश्तेदार पी. नवीन द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर भड़काऊ पोस्ट करने के बाद डीजे हल्ली और आसपास के इलाकों में भीड़ ने काफी तोड़फोड़ की थी जिसके बाद उसे शांत करने के लिए पुलिस द्वारा गोलियां चलाने से तीन लोगों की मौत हो गई। मूर्ति ने कहा कि पुलिस मामले की जांच करे और पता लगाए।