जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पंजाब के किसान फरवरी से अपनी मांगों को लेकर शंभू बाॅर्डर पर बैठे हैं। किसान दो बार दिल्ली कूच का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन दोनों बार हरियाणा पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया था। आज फिर किसान दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। बजरंग पुनिया भी किसान मोर्चे पर किसानों का साथ देने के लिए शंभू मोर्चे पर पहुंच चुके हैं।
हरियाणा की तरफ से ड्रोन द्वारा भी आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। इसमें एक किसान बुरी तरह ज़ख्मी हुआ है। हरियाणा पुलिस की तरफ से किसानों पर रुक-रुककर पानी की बाैछार की जा रही है।
किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ने का किया प्रयास
एक बार फिर से किसानों ने कुंडी डालकर बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने आंसू गैस और पानी का प्रयोग किया। दो किसान घायल हुए हैं। एम्बुलेंस से भेजा गया है।
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने आरोप लगाया कि पुलिस की तरफ से गंदा पानी फेंका जा रहा है। केमिकल वाला स्प्रे किया जा रहा है।
जात-पात से ऊपर उठ कर करें किसानों का समर्थन: बजरंग पूनिया
शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया सुबह 10 बजे करनाल पहुंचे। उन्होंने किसान को समर्थन देने का एक दिन पहले ही ऐलान कर दिया था। करनाल पहुंचे बजरंग पूनिया ने कहा कि हमें जात-पात से ऊपर उठ कर किसानों का साथ देना चाहिए। क्योंकि किसान देश का अन्नदाता है और हम लोग जो अनाज खाते है। उस अनाज को किसान खेतों में कड़ी मेहनत कर के उगाता है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसलों का न्यूनतम दाम मांग रहे है।
हरियाणा के किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि नोएडा व गाजीपुर बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर बैठे है। हरियाणा सरकार को लेकर कहा कि हर साल 12000 किसान आत्महत्या करते है । क्योंकि कि किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा। जितनी उनकी लागत होती है वो भी उनको नहीं मिल रहा है। सरकार को यह आंकड़े देख कर किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए ताकि किसान आज के समय में आत्महत्या करने पर मजबूर न हो।
शंभू बॉर्डर खाली कराने के लिए किसानों को मनाएं केंद्र व पंजाब
एमएसपी की कानून गारंटी समेत कई मांगों को लेकर 10 महीने से धरने पर बैठे किसानों को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो गांधीवादी तरीके से विरोध करें। साथ ही कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार से कहा कि वे धरना दे रहे किसानों को मनाकर शंभू बॉर्ड खाली कराएं। 17 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की खराब होती सेहत पर चिंता जताते हुए कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार को उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया।
संसद में नहीं हो रही किसानों की बात – पंधेर
शंभू बॉर्डर पर सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि संसद में संविधान, अडानी, बेरोजगारी हर तरह से मुद्दे पर बात हो रही हैं, लेकिन किसानों के मसलों पर बात नहीं हो रही है। हरियाणा में भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की ओर से दिए विवादित बयान को लेकर केंद्र पर हमला बोलते कहा कि आपके पास ईडी, सीबीआई है और किसानी आंदोलन-01 के वक्त हरियाणा व केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकारें थी, तो फिर इस मसले पर जांच क्यों नहीं कराई गई।