वरिष्ठ संवाददाता |
सहारनपुर: जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपदा के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा बिना किसी तैयारी के इंजीनियरिंग कॉलेजों में परीक्षाएं कराये जाने के विरोध में मुख्य डाकघर पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा केन्द्र सरकार से JEE व NEET की परीक्षाएं रद्द कराये जाने की मांग की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, एआईआईसी सदस्य जावेद साबरी, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के नेतृत्व में मुख्य डाकघर पर एकत्र हुए तथा परीक्षाएं आयोजित कराने के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि देश व प्रदेश में कोविड-19 महामारी के चलते आम जनता परेशान है तथा सरकार द्वारा प्रत्येक सप्ताह शनिवार व रविवार को लॉकडाऊन लागू किया गया है तथा आवागमन के लिए साधन भी नहीं मिल पा रहे हैं।
ऐसी स्थिति में केन्द्र सरकार द्वारा NEET व JEE की परीक्षाएं कराने का निर्णय गलत है। उन्होनें केन्द्र सरकार से परीक्षाओं को रद्द कराने की मांग की। एआईआईसी सदस्य जावेद साबरी ने कहा कि कोविड-19 के चलते लोगों के मन में दहशत व्याप्त है तथा लॉकडाउन के चलते प्रतियोगी छात्र-छात्राएं अपनी तैयारी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार को पहले माहौल सामान्य होने का इंतजार करना चाहिए था, जल्दबाजी में परीक्षाएं आयोजित कराने का निर्णय लेना केन्द्र सरकार का जल्दबादी में उठाया गया कदम है।
महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जनभावनाओं का सम्मान करते हुए किसी भी स्तर पर किसी भी वर्ग का उत्पीड़न व शोषण नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा कि युवा व छात्र देश का भविष्य है, परन्तु केन्द्र सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते उनके भविष्य के चलते खिलवाड़ करने का कार्य कर रही है।
उन्होंने केन्द्र सरकार से NEET व JEE की परीक्षाएं निरस्त कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में अशोक सैनी, संजीव कौशल, राकेश सुखीजा, हरिओम मिश्रा, महमूद सामानी, राकेश बढेरा, चौधरी आरिफ, गुलफाम, सचिन वर्मा, आरिफ खान, बिलाल अहमद, फैसल कुरैशी, ताबिश समसी, वसीम खान, हाजी सुभान, नफीस मामू, मरगूब अहमद, रहीम सैफी, अफजल गुड्डू, बब्बन मियां, सैयद आबाद हुसैन, मनीष त्यागी, गौरव वर्मा, फिरोज मलिक, मोहम्मद खालिद, अक्षय चैधरी, राजकुमार शर्मा, अमरदीप जैन, मोहल्ला कासिफ, सरदार परभजीत सिंह, सतीश शर्मा, नासिर जमाल, दिलशेर आदि उपस्थित रहे।