- हरिद्वार युवा कांग्रेस डॉक्टरों के समर्थन में उतरी
- बाबा रामदेव के खिलाफ बहादराबाद स्थित पतंजलि फेज-1 के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया
- प्रदर्शनकारियों और पुलिस करीमा में भी जमकर झड़प हुई
जनवाणी ब्यूरो |
हरिद्वार: एलोपैथिक डॉक्टरों और बाबा रामदेव के बीच विवाद जारी है। जिसके बाद एलोपैथिक डॉक्टरों के समर्थन में युवा कांग्रेस उतरा। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के खिलाफ पतंजलि योगपीठ फेस-1 गेट पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर भी थे। उन्होंने इस दौरान लाला रामदेव मुर्दाबाद के नारे लगाए।
एलोपैथिक डॉक्टरों और बाबा रामदेव के बीच चल रहे विवाद के बाद हरिद्वार युवा कांग्रेस डॉक्टरों के समर्थन में उतरी।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के खिलाफ बहादराबाद स्थित पतंजलि फेज-1 के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन के ऐलान के बाद ही पतंजलि पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस पतंजलि संस्थान और उसके आसपास के इलाकों में भारी बल किया गया।
बता दें कि बाबा रामदेव की एलोपैथी प्रणाली पर की गई टिप्पणी के बाद पूरे देश में रामदेव को लेकर रोष है। इसी के चलते आज युवा कांग्रेस ने योगगुरु के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस करीमा में भी जमकर झड़प हुई।