Friday, September 20, 2024
- Advertisement -

कड़ी सुरक्षा में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा, 12 हजार अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर

  • त्रिस्तरीय सुरक्षा में पहली पाली में 11437 और द्वितीय में 11311 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल
  • एडीजी डीके ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा ने लिया सुरक्षा प्रबंधों का जायजा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: यूपी सरकार की फजीहत का कारण बनी पुलिस भर्ती परीक्षा का पहला दिन सुखद रहा। बड़े सुरक्षा घेरे में शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से दो पालियों में हुई परीक्षा में 22748 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 12052 ने परीक्षा छोड़ दी। थ्री लेयर सुरक्षा में हुई परीक्षा के दौरान एडीजी डीके ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डा. विपिन ताडा ने सुरक्षा अमले के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। बड़ी बात यह है कि किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी तरह की गड़बड़ी और हंगामे की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने दावा किया कि परीक्षा पूरी तरह अनुशासित और पारदर्शी रही।

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई तैयारियां शुक्रवार को धरातल पर नजर आई। पुलिस के अलावा एलआईयू, एसटीएफ ने भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी ढंग से निभाया। एसटीएफ और सर्विलांस की टीम पूर्व में नकल अथवा पेपर लीक कराने में अग्रणीय रहे एक हजार के करीब लोगों पर नजर टिकाए रही। 36 केंद्रों पर हुई प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों का जमावड़ा शुरू हो गया था। इसके लिए दो घंटे पहले यानी आठ बजे से प्रवेश शुरू हो गया था। गेट पर ही अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक, फ्रिस्किंग और सघन तलाशी ली गई।

थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था में पहले पुलिस फिर एलआईयू और बाद में एसटीएफ के जवानों द्वारा अभ्यर्थियों की तलाशी प्रक्रिया को पूरा किया। साढ़े नौ बजे अभ्यर्थियों को कक्ष में प्रवेश दिला दिया गया था। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई गई। यह सीसीटीवी आॅडियो कनेक्ट थे। इनके माध्यम से ही शहर में बने तीन पुलिस कंट्रोल रूम में परीक्षा की मॉनिटरिंग की गई। पहली पारी दोपहर 12 बजे समाप्त हुई। इसके बाद द्वितीय पाली की परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई। इसके लिए एक बजे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई। चेकिंग व तलाशी के बाद ढाई बजे तक सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में एंट्री दे दी गई थी। परीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण कर परीक्षा केंद्रों के प्रबंधों का जायजा लेते रहे।

अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर, पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा ने शहर के कई परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं को देखा और परखा। डीएम दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने भी शहर के अलग-अलग केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं को देखा। दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली, लेकिन आने वाले परीक्षा के दिन भी उनके लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होंगे। भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी और एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि पहली पारी में 11437 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 5963 अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी में 11311 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 6089 ने परीक्षा छोड़ दी। कुल मिलाकर 65 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

चश्मे से लेकर बालों के जूड़े तक हुए चेक

पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान हर केंद्र पर पूरी सख्ती बरती गई। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को थ्री लेयर चेकिंग से होकर गुजरना पड़ा। चश्मे से लेकर बालों के जूड़े तक चेक किए गए। नजर के चश्मों को भी मशीनों से चेक किया गया। इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों को अलग बैरक में ले जाकर उनके बालों के जूड़ों को खुलाकर देखा गया कि वो किसी तरह की डिवाइस अथवा नकल सामग्री तो लेकर नहीं आई हैं। कानों में सोने व चांदी के आभूषण तक उतरवाकर सुरक्षित रखे गए।

सख्ती के चलते 35% ने छोड़ी परीक्षा

पिछली बार पुलिस भर्ती परीक्षा लीक होने के चलते इस बार और अधिक सख्ती बरती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नकल पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना व सजा की घोषणा कर नकल के भरोसे परीक्षा में जाने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को जोर का झटका का धीरे से दिया था। पुलिस अधिकारियों की माने तो पहली और दूसरी पारी में करीब 35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।

तलाशी में कब्जे में ली प्रतिबंधित वस्तु

पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के दौरान ही प्रतिबंधित वस्तुओं को पुलिस कर्मियों ने कब्जे में ले लिया। उन्हें विशेष कक्ष में रखवाया गया। इस दौरान सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ-साथ वाहनों की चॉबी तक भी अंदर नहीं ले जाने दी गई। इसके अलावा किसी भी तरह का कागज, ज्वेलरी, खाने का सामान, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, पर्स, कैप, कैमरा, घड़ी, डिजिटल पेन, हाथ का बैंड, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव आदि सामान प्रतिबंधित रहा।

आसान रहा पेपर, चर्चित हस्तियों पर पूछे सवाल

उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही की भर्ती परीक्षा शुक्रवार को दो पारियों में हुई। दोनों ही पारियों में जहां कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहे, वहीं अभ्यर्थियों के लिए पेपर आसान रहा। कई चर्चित हस्तियों को लेकर सवाल पूछे गए। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे खिले नजर आए। परीक्षा में सामान्य ज्ञान के तमाम ऐसे सवाल रहे, जिनके बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी रहती है। परीक्षार्थियों ने अच्छे से जवाब भी कापी में लिखे लेकिन उन प्रश्नों को छोड़ दिया, जिनके बारे में वे बिल्कुल नहीं जानते थे।

ऐसा निगेटिव मार्किंग के चलते किया गया। कई रुचिकर सवालों में एक जीएसटी को लेकर था। जिसमें पूछा गया कि उसका ब्रांड एम्बेसडर कौन चुना गया। इसमें चार विकल्प दिये गए और अधिकांश ने जवाब अमिताभ बच्चन ही दिया। विश्व डाक दिवस कब होता है, नोएडा किस जिले में आता है। 1985 को कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया, रमन सुब्बाराव किस खेल से संबंधित थे। उनका हाल में निधन हुआ। पुस्तक ए लाइफ मिसस्पेट को किसने लिखा, जैसे सवाल पूछे गए।

ज्यादातर परीक्षार्थियों के खिले चेहरे बता रहे थे कि उन्होंने सही जवाब दिये होंगे। कुल मिलाकर दो घंटे की परीक्षा में 150 सवाल पूछे गए। प्रत्येक सही जवाब पर दो अंक मिलने हैं और गलत पर 0.5 की कटौती होगी। वैसे जिन अभ्यर्थियों को सवाल पूरे तरह से नहीं आते थे, उन्होंने निगेटिव मार्किंग के कारण उन्हें छोड़ दिया। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछली बार की परीक्षा से इस बार पेपर आसान था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Khatron Ke Khiladi Season 14: खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर का नाम हुआ लीक, जानिए कौन होगा विनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Baghpat News: अखिलेश विरोध तो केजरीवाल नकारात्मक राजनीति करते हैं: त्रिवेंद्र सिंह रावत

जनवाणी संवाददाता | बागपत: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार...

अनार में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम

अनार के अंदर सूत्रकृमि या निमैटोड का संक्रमण होता...

कीटनाशक स्प्रे में बरतें सावधानी

किसान भाई खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव एवं बुरकाव...
spot_imgspot_img