Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

खेल विवि के निर्माण का कार्य टेंडर की प्रक्रिया में: गिरीश चन्द्र

  • राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने की मेरठ मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बुधवार शाम सर्किट हाउस में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव ने मेरठ मंडल के छह जनपदों के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से दो जनवरी को जिस खेल विश्व विद्यालय का शिलान्यास किया गया था, उसके निर्माण के संबंध में टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

सलावा में प्रस्तावित खेल विवि स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत सर्किट हाउस पहुंचे मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दुबारा सरकार के गठन के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल विवि के लिए कार्य विभाजन करते हुए तीन से छह माह में पदों का सृजन करने और निर्माण के लिए टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश दिए थे। यह काम तेजी से कराए जा रहे हैं।

मुख्य सचिव के माध्यम से टेंडर की फाइल स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री के पास भिजवा दी गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार खेलों को पूरा प्रोत्साहन दे रही हैं। खेलो इंडिया खेलो के माध्यम से अलग-अलग खेल की प्रतिभाओं को सामने लाया गया है। युवा कल्याण विभाग के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। गांवों में मिनी स्टेडियमों की निर्माण तेजी से कराया जा रहा है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग से विभिन्न खेलों के लिए कोच रखने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन इसमें कोर्ट से स्टे आने के कारण बात आगे नहीं बढ़ सकी है। अब कोर्ट में विभाग की ओर से पक्ष रखते हुए मामले का निस्तारण कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके उपरांत बैठक में उन्होंने कैलाश प्रकाश स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यों, शूटिंग रेंज, छात्रावास, टेनिस कोर्ट इत्यादि की जानकारी ली। इनकी लागत के बारे में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सही जानकारी नहीं दे पाए, जिसके कारण मंत्री खासे नाराज हुए।

हालांकि उन्हें बताया गया कि आरएसओ को मेरठ आए अधिक समय नहीं हुआ है। इस दौरान उन्होंये योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए इनको समय अन्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में हुई प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। तथा स्टेडियम से होने वाले राजस्व व खेल शुल्क की समीक्षा की। इस अवसर पर मंडल के समस्त संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ पहुंचे डॉ. विजय कुमार सिंह, संभाला डीएम का कार्यभार

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को नवागत जिलाधिकारी डॉ....

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

अपनी ही बायोपिक में नजर आएंगी अक्षरा सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस में से एक अक्षरा...

पंजाबी फिल्म से डेब्यू करेंगी निक्की तंबोली

'बिग बॉस 14' की प्रतियोगी रह चुकी ग्लैमर वर्ल्ड...

एक्टिंग में वापसी का कोई इरादा नहीं- ममता कुलकर्णी

सुभाष शिरढोनकर 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी...
spot_imgspot_img