जनवाणी संवाददाता |
रायपुर सादात( बिजनौर): ग्राम नरूलापुर व गढ़ी गांवड़ी के बीच करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे पुल के निर्माण पर अदालत का स्टे आने के बाद करीब आठ वर्षों से पुल का निर्माण अधर में लटक गया। मात्र एक कृषक की आधा बीघा कृषि भूमि पुल के अंतिम छोर पर निर्माण में आ रही थी। पुल का निर्माण अधर में लटक जाने से करीब आधा दर्जन ग्रामों की हजारों की आबादी तथा कृषकों को यातायात की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे।
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1