- कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथैटिक ट्रैक सहित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को मिली मंजूरी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: खेलों के मामले में अधिक सक्षम और क्षमतावान बनाने की आधारिक आवश्यकताओं में शुमार ढांचागत विकास से जुड़े निर्माण कार्यों को तेजी से धरातल पर उतारने का क्रम चालू है। सरकारी खेल सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक खिलाड़ियों को दिलाने के लिये फाइलों में तैयार की गई योजनाओं को धरातल पर उतारने के प्रयास भी रंग ला रहे हैं।
बीते वर्ष 2024 की शुरुआत में स्थानीय कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम की सिंथेटिक ट्रैक निर्माण की महत्वकांक्षी योजना का सूत्रपात हुआ उसे धरातल पर उतारने का काम वर्ष के मध्यांतर में किया गया। योजना के मुताबिक लगभग साढ़े आठ करोड़ की लागत से 8 लेन का 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक सहित विभिन्न फील्ड इवेंट जिनमें शॉटपुट, लांग जंप, हैमर, जैवलिन थ्रो आदि की फील्ड तैयार करना शामिल था।
कार्यदायी संस्था यूपी पॉवर प्रोजेक्ट्स ने टेंडर प्रक्रिया को तीसरी बार में अमली जामा पहनाते हुए काम की जिम्मेदारी दिल्ली की सिनकोट कंपनी को दी। काम नवंबर के शुरुआत में शुरू हुआ और तमाम बाधाओं को पार करते हुए मौजूदा वक्त में इसने करीब 40 से 50 प्रतिशत तक पूर्णता प्राप्त की है। विभागीय स्तर पर इसे बेहद तेजी से और गुणवत्ता के साथ पूरा करने की बात कही है। ढांचागत निर्माण की कड़ी में हाल ही में मेरठ विकास प्राधिकरण ने खेल विभाग द्वारा भेजे गये बहुमंजिला इमारत जिसमें इंडोर गेम्स की व्यवस्था के साथ ही अन्य भवनों का निर्माण भी होने को मंजूरी दी है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा जल्द ही निर्माण शुरू होने की उम्मीद जताई है।
तरणताल का होगा कायाकल्प
स्पोर्ट्स स्टेडियम में काफी समय पूर्व तैयार किये गये 50 मीटर दूूरी और साढ़े अठारह फीट की अधिकतम गहराई के साथ ही 10 मीटर की अधिकतम ऊंचाई की जंपिंग बोर्ड वाले ओलंपिक साइज तरण ताल के भी कायाकल्प का प्रस्ताव क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी के माध्यम से भेजा गया है। करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की लागत का यह प्रस्ताव मंजूर होने के साथ ही तरण ताल में विभिन्न जीर्णाेद्धार के कार्य पूर्ण कराये जा सकेंगे।