Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarसंविदा कर्मचारियों ने बिजली घर पर किया प्रदर्शन

संविदा कर्मचारियों ने बिजली घर पर किया प्रदर्शन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बुढ़ाना: मीटर रीडिंग का कार्य करने वाले निजी कंपनी के क्षेत्र के सभी संविदा कर्मचारी बुधवार को कस्बे के बिजली घर पर पहुंचे। संविदा कर्मचारियों ने वेतन सहित अपनी आठ मांगों को लेकर बिजली घर पर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया।
हंगामा प्रदर्शन के दौरान किसी अधिकारी के वहां न पहुंचने पर सभी संविदा कर्मचारी एक्स-ई एन कार्यालय पहुंचे। एक्स-ई एन की गैर मौजूदगी में कर्मचारियों ने कार्यालय के लेखाधिकारी को ज्ञापन दिया।

यह ज्ञापन उनके माध्यम से निजी कंपनी के अधिकारियों के पास भेजा जाएगा। कर्मचारियों ने ज्ञापन में बताया कि उन्हें 15 हजार रूपये मासिक वेतन दिया जाता है। जो बहुत कम है। मीटर रिडिंग की बिलिंग के अलावा उनसे विद्युत चोरी पकड़वाना, केवाईसी करवाना सहित कई कार्य लिए जाते है। उनके साथ उपभोक्ताओं द्वारा दुर्व्यवहार व मारपीट होने पर कंपनी अथवा विद्युत निगम का कोई अधिकारी उनकी जिम्मेदारी नही लेता।

संविदा कर्मचाारियों ने ज्ञापन देने के बाद चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नही होगा, वे मीटर रिडिंग व बिलिंग संबंधी कोई कार्य नही करेंगे। धरना प्रदर्शन करने वालों में विनित मलिक, श्रवण कुमार, प्रदीप, अनुज कुमार, आकाश, सचिन, सोनू, मोनू, ताहिर व गोपाल सिंह स‌भी संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments