Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित, तीन की मौत

  • एक ही गांव में तीन मौत होने से गांव में पसरा सन्नाटा, परिवार में कोहराम मचा

जनवाणी संवाददाता |

बुढ़ाना: बाइक द्वारा भाभी व सास को लेकर अपने गांव कल्याणपुर जा रहा युवक ट्रक की चपेट में आ गया। इस घटना में तीनों की मौके पर मौत हो गई। चिकित्सालय में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार मे कोहराम मचा है।

रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी खालिद (25) अपनी भाभी, नगमा (20) व नगमा की माता शहनाज (60) पत्नि नवाब निवासी कलां पावटी थाना झिंझाना जनपद शामली के साथ बुढ़ाना के निजी चिकित्सालय से अपने गांव कल्याणपुर जा रहा था।

बुढ़ाना-खतौली मार्ग पर चीनी मिल व अलीपुर अटेरना गांव के बीच तीनों ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक की टक्कर से तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी मौके पर मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीण भी मौके पर आ गए।

69 3
मृतक युवक खालिद की फाइल फोटो।

गंभीर अवस्था मे तीनों को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। चिकित्सालय मे चिकित्सकों न उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतको के परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण सीएचसी पर पहुचं गए। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक खालिद पुत्र नसीबुद्दीन दो भाई व चार बहनें है।

70 3
मृतक महिला शाहनाज की फाइल फोटो।

खालिद की मौत होने के कारण उसका बड़ा भाई साजिद अकेला रह गया। पिता नसीबुद्दीन व माता इस्लामा वृद्ध हो चुके है। जवान बेटे की मौत से दोनों गहरे सदमें में है। मृतक नगमा की शादी पांच माह पहले मुर्तजा के साथ हुई थी। नगमा की मौत से उसकी ससुराल व मायके वाले शोक में डूबे है।

71 3
मृतक महिला नगमा की फाइल फोटो।

इंस्पेक्टर मगनवीर सिंह गिल ने बताया कि पंचनामा भरने के बाद तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। घटना की तहरीर मृतक के परिवार के सद्दाम पुत्र यासीन ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली में दी है। पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: खाली प्लाट में बच्चें का शव मिला, सनसनी

जनवाणी संवाददाता | स्योहारा: नगर पंचायत सहसपुर में मौहल्ला चौधरियान...

Bijnor News: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

जनवाणी संवाददाता | नगीना: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर...

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने किया लहंगे में रैंप वॉक, फैंस ने कहा चलने में हो रही परेशानी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img