Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसंविदा कर्मियों को वेतन न मिलने से डीएम नाराज

संविदा कर्मियों को वेतन न मिलने से डीएम नाराज

- Advertisement -
  • डीएम ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण
  • आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: डीएम ने शनिवार को लाला लाजपत रॉय स्मारक मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां दी जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं को जांचा। प्रधानाचार्य कक्ष में बैठक कर कहा कि मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार दिया जाये। दवाइयों की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। उन्होंने संविदाकर्मियों के वेतन का भुगतान लंबित होने पर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये दीपावली से पूर्व संविदाकर्मियों के सभी लंबित भुगतान कराने के निर्देष दिये।

डीएम के. बालाजी ने कहा कि एलएलआरएम मेडिकल कालेज अपने यहां आईसीयू व अन्य बेड की सुविधा को बढ़ाये तथा इसके लिए प्रशासनिक व शासन स्तर से जो भी मदद होगी वह प्रत्येक दशा में की जायेगी। मरीजों को बेहतर उपचार दिया जाये तथा उनके स्वजनों को उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट भी दी जाये।

दवाइयों, इंजेक्शन आदि की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। सभी डाक्टर व स्टाफ पूरी गंभीरता व मनोयोग से मरीजों की सेवा करें। प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा. ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में एलएलआरएम मेडिकल कालेज में कोरोना के 72 मरीज भर्ती है। सितम्बर के मुकाबले अक्टूबर में मृत्यु दर में काफी कमी आयी है।

ऐसे मरीज जिनको अन्य बीमारियां है, जिनकी आयु 50 वर्ष से ऊपर है या वह गंभीर श्रेणी के मरीज है तो ऐसे मरीजो के बेहतर उपचार के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ के वरिष्ठ चिकित्सको से वर्चुअल संवाद कर कंसल्ट किया जाता है। प्रधानाचार्य डा. ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि आगामी 15 नवम्बर से पूर्व मेडिकल कालेज में प्लाजमा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज कराने पर कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में मेडिकल में 250 बेड है, जिसमें से 70 आईसीयू व 180 आईसोलेशन बेड है। आईसीयू बेड बढ़ाने पर कार्य चल रहा है। पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन, रेमडेसिवर इंजेक्शन व अन्य दवाइयां उपलब्ध है। मेडिकल में ओपीडी भी प्रारम्भ की गयी है।

अधिकारियों को मास्क पहनने के लिये डीएम ने लिखा-पत्र

डीएम के. बालाजी ने जनपद के सभी अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अत्यंत आवश्यक है कि अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग किया जाये तथा कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों व मुलाकातियों को भी मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये।

शासन द्वारा भी समय-समय पर जारी किये गये आदेशों के अंतर्गत कोविड-19 के वायरस के संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अधीनस्थ समस्त कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के लिए प्रेरित करे तथा कार्यालय में आने वाले मुलाकातियों को भी इसके लिए प्रोत्साहित किया जाये। कहा कि इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments