- हिंदू संगठन और कांग्रेसी नेता रंजन शर्मा के साथ तीखी नोकझोंक
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: ब्रह्मपुरी में शास्त्री की कोठी के पास आटो हटाने को लेकर हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी का विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट हो गई। आरोप है कि ज्वैलरी से भरा बैग दूसरे पक्ष के लोग लूटकर ले गए। काफी देर चले हंगामे के बाद ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की।
थाने में एक तरफ हिन्दू संगठनों के लोग एकत्र हो गए तो दूसरी ओर डिप्टी मेयर रंजन शर्मा पहुंचे। काफी देर तक नोकझोंक हुई और देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता ने पुलिस को स्पष्ट कह दिया यदि दबाव में पुलिस ने कार्रवाई की तो वह शांत नहीं बैठेंगे।
ब्रह्मपुरी के शास्त्री की कोठी में रहने वाले शेखर पानी सप्लाई का काम करते हैं। वह घर के बाहर आटो के पास खड़े हुए थे। इसी दौरान सुनारों की धर्मशाला में रहने वाले भारत भूषण और उनका बेटा आकाश परिवार के साथ कार लेकर जा रहे थे। आटो साइड लगने को लेकर शेखर और भूषण के बीच विवाद हो गया। दोनो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। भूषण हिन्दू जागरण मंच से जुड़े है।
विवाद होने पर हिन्दू जागरण मंच और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता ब्रह्मपुरी थाने में एकत्र हो गए जबकि दूसरी ओर शेखर पक्ष की तरफ से डिप्टी मेयर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंजन शर्मा पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच थाने में विवाद हो गई। थाने में हिन्दू संगठनों के बीच काफी देर तक शेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। इसके बाद थाने में हिन्दू संगठनों ने नारेबाजी भी कर दी।
वहीं काफी देर तक दोनो पक्षों के बीच कुछ लोगों ने समझौता कराने का प्रयास भी किया लेकिन नहीं मानें। डिप्टी मेयर रंजन शर्मा ने कहा कि यदि सत्ता के दबाव में पुलिस एक तरफा कार्रवाई करेगी तो वह शांत नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि इसका जवाब दिया जाएगा। ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है, जिसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।