- विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार दिखाया गया फेसबुक लाइव
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि का 34वां दीक्षांत समारोह शुरू हो चुका है। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल और पद्मश्री डॉ. जेके बजाज द्वारा मंच पर 150 से अधिक मेधावियों को मेडल प्रदान किए गए। वहीं कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। विवि के नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम में होने वाला यह दीक्षांत समारोह इस बार पूरी तरह बेटियों के नाम रहा।
अनुमोदित होने वाली कुल उपाधियों में 66.82 प्रतिशत उपाधि और 72.73 फीसदी स्वर्ण पदक छात्राओं को मिले। कुलाधिपति और डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक भी छात्राओं की झोली में गया। मेरठ सहित आसपास के जिलों से स्वर्ण पदक एवं डिग्रियों में छात्राओं की हिस्सेदारी पूरे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। विशेष बात यह है पहली बार फेसबुक और यूट्यूब पर दीक्षांत समारोह का ऐप पर प्रसारण सुबह से चल रहा है। देश-दुनिया के लोग भी मेरठ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को सीधे लाइव देख रहे हैं।