Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

मतदाता सूची अपडेट को मांगा सहयोग

  • कलक्ट्रेट सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. की राजनीतिक दलों के साथ बैठक
  • सरस्वती विद्या मंदिर तथा इस्माइल पीजी नेशनल कॉलेज स्थित मतदेय स्थलों का भ्रमण

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रोल प्रेक्षक/आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की। जिसमें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। तथा अपने-अपने दल के बीएलए नियुक्त कर सूची उपलब्ध कराते हुए वोटर लिस्ट को अपडेट कराने में सहयोग की अपेक्षा की गई।

उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अर्हता तिथि एक जनवरी 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सरस्वती विद्या मंदिर गंगानगर तथा इस्माइल पीजी नेशनल कॉलेज बुढ़ाना गेट स्थित मतदेय स्थलों का भ्रमण किया गया। इसके बाद जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।

23 2

जिसमें आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची का गहनतापूर्वक अध्ययन करते हुए महत्वपूर्ण निर्वाचकों के नाम की जांच कर लें, यदि कोई छूटा हो तो अवगत करा दें। जिन नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होने से अभी तक छूटे हैं, उनके नाम दर्ज कराने के लिए बीएलओ के पास फार्म जमा करा दें। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से ऐसे बूथों की लिस्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया, जिसमें सड़क बिजली या भवन से संबंधित कोई समस्या है। उन्होंने कहा कि ऐसे बूथ जहां फोर्स की आवश्यकता है, उनकी सूची बनाकर उपलब्ध करा दें।

प्रतिनिधियों की ओर से बैठक में निर्वाचन से संबंधित समस्याएं रखी गईं, तथा सुझाव दिए गए। जिनके बारे में संबंधित अधिकारी को समस्त समस्याओं का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने बैठक में उपस्थित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विधानसभा में पात्र नागरिकों का पंजीकरण कराया जाए एवं डुप्लीकेट, मृतक एवं शिफ्टेड मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित कराए जाएं। एक परिवार के वोट एक ही मतदान केंद्र पर हों यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए।

उन्होंने कहा कि नई बनी कॉलोनी में पात्र नागरिकों के नाम नामावली सूची में दर्ज कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। समस्त व्यवस्थाएं ऐसी हो कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहने पाए। इस अवसर पर डीएम दीपक मीणा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम सरधना पंकज राठौर, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव, एसडीएम सदर गामिनी सिंगला सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img