Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

दलालों के चुंगल में फंसकर जेब ढीली कर रहे गरीब

  • पीएम आवास में सुविधा शुल्क के लिए सूदखोरों का आसरा
  • पूर्व सभासद पति पर उगाही के आरोप का वीडियो वायरल

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: नगर में पीएम आवास का लाभ दिलाने के लिए उगाही करने वाला नेटवर्क फैला हुआ है। सिस्टम की उदासीनता के चलते रिश्वतखोरों के चुंगल में फंस रहे लाभार्थी कई कई बार घूस देकर हलकान होने लगे हैं। किस्त डलवाने के नाम पर सभासद पति द्वारा लाभार्थी से 25 हजार रुपये वसूलने के आरोप का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

कस्बे में पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को मकान दिलाने के लिए चल रही योजना पर भ्रष्टाचार का ग्रहण लग रहा है। सिस्टम की लेटलतीफी से आजिज होकर काफी लाभार्थी दलालों के चुंगल में फंसकर बार बार अपनी जेब कटवाने को मजबूर हो रहे हैं। गरीब किस्त की आस में गहने गिरवी रखकर सूदखोरों से रिश्वत के लिए धन लेकर ब्याज की मार भी झेलने को मजबूर हो रहे हैं। नगर के मोहल्ला जोगियान निवासी लाभार्थी शहजाद पुत्र कालू की तीसरी किस्त वर्ष 2018 से पेंडिंग पड़ी है।

25 1

उसने नगर के एक सूदखोर से रकम लेकर सुविधा शुल्क दिया है। हालत यह है कि गरीब को किस्त मयस्सर हो न हो, लेकिन घूसखोर अपनी सुविधा शुल्क की कई कई किस्त बेखौफ होकर वसूल रहे हैं। पीएम आवास से जुड़ा एक वीडियो नगर में वायरल हो रहा है, जिसमें मुहल्ला जूड़वाला निवासी दलित जसवीर पुत्र धर्मवीर द्वारा वार्ड की पूर्व सभासद श्रीदेवी के पति राजवीर उर्फ राजू पर किस्त के एवज 25 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया गया है।

हालांकि सभासद पति राजू का कहना है कि उसने जसवीर का काफी काम कराया है। वह शराब पीकर गलत आरोप लगाता है। बहरहाल पीएम आवास योजना का लाभार्थी को लाभ जब मिलेगा तब, लेकिन फिलहाल गरीब कई सफेद पोश से अपनी जेबे कटवा रहे हैं। चेयरमैन अशोक सैनी ने कहा है कि किसी भी नागरिक को पैसा देने की जरूरत नहीं है। पात्रों को योजना का लाभ मिलेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img