Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

मेट्रो ट्रैक से लाखों की कीमत का कॉपर तार चोरी

  • मेट्रो कॉरिडोर पर बिछाया गया था, बदमाश निकाल ले गए

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेट्रो ट्रेन के ट्रैक से कॉपर का वायर चोरी कर लिया गया। तार लाखों रुपये कीमत का बताया गया है। सूचना सिक्योरिटी एजेंसी की तरफ से परतापुर थाना पुलिस को दी गयी, लेकिन अभी तक चोरों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। वहीं, रैपिड के प्रवक्ता का कहना है कि आए दिन मेरठ में उनकी साइट पर चोरियां हो रही हैं। वायर चोरी हो रहा है, जिससे एनसीआरटीसी को काफी नुकसान हो रहा है और प्रोजेक्ट डिले हो रहा है।

मेट्रो ट्रेन के लिए लगाए जा रहे लाखों रुपये कीमत के तांबे का केबल चोरों ने चुरा लिया। परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी के पास से परतापुर तक मेट्रो ट्रेन रेल को चलाने वाला तांबे का केबल बिछाया गया था। जिसे बुधवार देर रात चोरों ने काटकर चुरा लिया। वायर चोरी की जानकारी मिलते ही मेट्रो ट्रेन निर्माण में लगी आयरन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सब कॉन्टेक्टर सुब्रमण्यम बेदी मौके पर पहुंचे। देखकर हैरान हो गए।

सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि तार चोरी करने वाले बदमाश कोरिडोर तक कैसे पहुंचे और कीमती तार चोरी करे ले गए। किसी ने उन्हें देखा भी नहीं। फिलहाल माल की सही कीमत का आंकलन किया जा रहा है। चोरी की जानकारी थाना पुलिस को भी दी गई है। थाने से कुछ ही दूरी पर मेट्रो के ट्रैक से ये कॉपर वायर चोरी हुआ है।

बिल्डर के घर लाखों की चोरी में एक बदमाश गिरफ्तार, माल बरामद

मेरठ: सदर बाजार थाना क्षेत्र के तहत वेस्ट एंड रोड पर बंगला नंबर-210 बी में बिल्डर राजीव सिंघल के घर हुई 50 लाख रुपये से अधिक की चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। जबकि उसके दूसरे साथी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से चोरी की लाखों की नकदी और जेवरात बरामद हो गया है। पुलिस इस घटना में उनके एक तीसरे साथी के होने की संभावना जता रही है। मुखबिरी उसके जरिये ही की गई। पुलिस घटना का शुक्रवार को खुलासा करेगी।

सदर क्षेत्र के बंगला नंबर-210 बी में बिल्डर राजीव सिंघल, पत्नी डिंपल सिंघल मलियाना निवासी चालक सोनू के साथ शुक्रवार को वृंदावन दर्शन करने के लिए गए थे। घर पर वह बेटे पार्थ सिंहल और छह वर्षीय छोटे बेटे को छोड़कर गए थे। शाम करीब चार बजे पार्थ सिंहल अपने छोटे भाई को कोठी के सामने एक परिचित के घर में छोड़कर छीपी टैंक पर साइट देखने के लिए चले गए थे। इस बीच घर पर काम करने वाली घरेलू सहायिका आई और कोठी के सामने से चाबी ली। उसने अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था।

घरेलू सहायिका ने पार्थ को फोन कर जानकारी दी थी। पार्थ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी थी। सीसीटीवी से स्पष्ट हुआ कि दो बदमाश बाइक पर आए और एक अंदर चला गया। वे 12 लाख रुपये की नकदी और लाखों के जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए थे। सीसीटीवी से साफ हुआ कि बदमाश बाइक पर सवार होकर बांबे बाजार पुलिस चेक पोस्ट के सामने से आए और वारदात के बाद सदर थाने के सामने से होते हुए फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी शबील निवासी लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से लाखों रुपये की नकदी और जेवरात बरामद किए गए हैं।

एक आरोपी शुएब फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने उसके परिवार के लोगों को उठा लिया है। उसके जल्द पकड़े जाने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि घटना में एक तीसरा भी शामिल है। उसने ही मुखबिरी की और दोनों बदमाशों को चोरी के काम में लगाया। पुलिस उसे भी जल्द ही पकड़ने का दावा कर रही है। एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने बताया कि पूरा सामान बरामद हो गया है। तीसरे बदमाश के भी होने की संभावना है। शुएब के परिजनों से भी पूछताछ चल रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img