Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना केस, पढ़िए पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को 1036 नए केस मिले और इसके साथ ही राज्य में साप्ताहिक औसत भी 26 फरवरी के बाद सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। मुंबई में भी पांच दिनों में 50 फीसदी केस बढ़े हैं। राज्य में मिल रहे नए केस में से 60 से 70 फीसदी मुंबई में ही मिल रहे हैं। इस बीच, देश में मंंगलवार सुबह समाप्त बीते 24 घंटे में 3741 नए मामले मिले हैं। ये सोमवार की तुलना में 17 फीसदी कम हैं।

कोरोना की स्थिति के समीक्षा के लिए सोमवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें राज्य में कोविड मामलों में सतत बढ़ोतरी पर विचार किया गया। राज्य सरकार का कहना है कि चूंकि संक्रमितों का आंकड़ा भले बढ़ रहा है लेकिन अभी अस्पतालों में भर्ती होने वालों की तादाद नहीं बढ़ी है, यानी संक्रमण गंभीर नहीं है, इसलिए नई पाबंदियां लगाने के पूर्व हालात पर निरंतर नजर रखी जाएगी। यदि केस व अस्पतालों में मरीज बढ़े तो नए प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

महाराष्ट्र में फरवरी के बाद एक बार फिर तेजी से कोरोना केस बढ़ रहे हैं। उस वक्त कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण तीसरी लहर आई थी। फिर केस बढ़ रहे हैं तो मुंबई में चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है, लेकिन विशेषज्ञ अभी किसी नई लहर या घबराहट जैसी स्थिति से इनकार कर रहे हैं। महाराष्ट्र में औसत सकारात्मकता दर 4.25 फीसदी है। यह 13 फरवरी के बाद से सर्वाधिक है।

मुंबई की बात करें तो वहां 24,500 से ज्यादा कोरोना बेड उपलब्ध हैं और उनमें से मात्र 0.74 फीसदी यानी 185 सोमवार को भरे हुए थे। सोमवार को मुंबई में 676 नए संक्रमित मिले थे, जबकि पूरे महाराष्ट्र में 1036 केस मिले थे। मई के बाद से राज्य में रोज मिल रहे कुल संक्रमितों में से सर्वाधिक 60-70 फीसदी मरीज मुंबई में मिल रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img