Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutरोज 100 का आंकड़ा पार कर रहा कोरोना

रोज 100 का आंकड़ा पार कर रहा कोरोना

- Advertisement -
  • एक ही परिवार के आठ सदस्यों समेत, हेल्थ वर्कर, अधिवक्ता और बड़ी संख्या में कारोबारी भी संक्रमित

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ 100 से नीचे आता फिलहाल नजर नहीं आ रहा है। रोजाना 100 से ऊपर संक्रमण के नए केस आ रहे हैं।

शुक्रवार को संक्रमण के 111 नए केस आए हैं। इनमें एक ही परिवार के आठ सदस्यों के अलावा दो हेल्थ वर्कर व अधिवक्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में कारोबारी व छात्र भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में 111 नए संक्रमितों के आने के बाद मेरठ में कुल संक्रमितों की संख्या अब 4552 जा पहुंची है।

जबकि मरने वालों की संख्या 127 हो गयी है। हालांकि शुक्रवार को गनीमत रही। किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। मेडिकल के शास्त्री नगर इलाके में कोरोना पर तमाम कोशिशों के बाद भी अंकुश नहीं लगाया जा सका है।

यहां जागृति विहार, प्रवेश विहार, शास्त्रीनगर के अलावा सेंट्रल मार्केट में एक साथ चार संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। शास्त्रीनगर के दूसरे इलाकों में भी संक्रमित मिले हैं।

टीपीनगर थाना क्षेत्र के उमेश विहार इलाके में एक साथ सात केस मिले हैं। यहां भी कोरोना को लेकर लोगों में भारी दहशत है। लोगों का कहना है कि कोरोना अब एक-दो नहीं परिवार के सभी सदस्यों को डंक मारने पर अमादा है। इसी क्षेत्र के फ्रेंड अपार्टमेंट व नंदन नगर में भी केस मिला है।

चंद्रलोक साबुन गोदाम तथा कालिंदगी कुंज भी संक्रमण की चपेट में हैं। टीपीनगर से सटे कंकरखेड़ा शिवलोक पुरी इलाके में भी इसी तर्ज पर एक ही परिवार में नौ सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए अपडेट में यह सबसे बड़ी संख्या है।

कंकरखेड़ा के डिफेंस एन्क्लेव में भी एक ही परिवार के दो सदस्य संक्रमित मिले हैं। एक ही परिवार के कई सदस्यों के संक्रमित होने का सिलसिला अन्य क्षेत्रों में भी जारी रहा।

शिवशक्ति विहार में एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित, मवाना के काबली गेट इलाके में तीन संक्रमित, माधवपुरम के सरस्वती लोक में एक ही परिवार के तीन सदस्य, शिव कुंज शिव सर्वोदय कालोनी गढ़ रोड पर भी एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।

कैंट के आर्मी क्वार्टर में भी संक्रमित मिला है। जो अन्य इलाके जहां संक्रमित मिले हैं उनमें लालकुर्ती मैदा मोहल्ला, रुड़की रोड इंद्रप्रस्थ एस्टेट, तुलसी कालोनी, मुरारीपुरम गढ़ रोड, जाहिदपुर काशीराम कालोनी एमडीएफ फ्लैट, दयानंदपुरी दौराला, सोतीगंज व सरस्वती विहार रोहटा रोड भी शामिल हैं।

मवाना का हीरा लाल मोहल्ला व परीक्षितगढ़, मोदीपुरम पुरानी कालोनी, ललियाना, न्यू मोहनपुरी व अब्दुल्लापुर भी संक्रमण के चपेट में आ रहा है।

सीरो सर्विलेंस स्टडी

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार से जनपद में सीरो सैंपलिंग स्टडी के लिए सैम्पल एकत्र अभियान शुरू किया है। यह अभियान आठ सितंबर तक चलेगा।

पांच कार्य दिवसों में 13 टीमों द्वारा 45 क्षेत्रों में 32 क्षेत्रों के हिसाब से कुल 1440 सैंपल लेकर केजीएमयू लखनऊ भेजे जाएंगे। शुक्रवार को 12 टीमों द्वारा 12 क्षेत्रों जमालपुर, भावनपुर, शाहजहांपुर, शाहजहांपुर जैनपुर, पथौली आदि में 384 सैंपल एकत्रित कर लखनऊ भेजे गए हैं।

दौराला-लावड़ में मिले सात कोरोना संक्रमित

लावड़ के महल गांव व दौराला कस्बे में की गई कोरोना की जांच में शुक्रवार को तीन महिलाओं समेत सात लोग कोरोना संक्रमित मिले। सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपचार के लिए भेज दिया है। वहीं, इलाके को सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है।

सीएचसी प्रभारी डा. प्रशांत कुमार ने बताया कि महल गांव निवासी एक व्यक्ति मेरठ स्थित एक निजी अस्पताल में कार्य करता है। बुखार की शिकायत होने पर उसने प्राइवेट लैब में अपनी कोरोना की जांच कराई। जिसमें वह कोरोना संक्रमित निकला। इसके बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर उसके परिजनों के सैंपल लिए।

जिसमें एक महिला व दो बच्चे कोरोना संक्रमित निकले। इसके अलावा लावड़ के सभासद की पत्नी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद परिवार की गई की जांच में बेटा भी कोरोना संक्रमित निकला।

वहीं, छोटा बाजार निवासी एक महिला के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद संपर्क में आई उसकी नौकरानी भी कोरोना संक्रमित निकली।

दौराला के वार्ड-12 दयानंदपुरी निवासी एक महिला भी शुक्रवार को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई। लावड़ व दौराला क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमित मिलने से यहां के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सरधना के कैली गांव में निकला कोरोना संक्रमित

सरधना क्षेत्र में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की भी नींद उड़ी हुई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 84 लोगों की जांच कराई गई।

अच्छी बात यह रही की रेपिड किट जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं कैली गांव से दो दिन जांच के लिए लैब भेजे गए सैंपल की भी शुक्रवार को रिपोर्ट आ गई।

जिनमें एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया।

इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि 84 लोगों की जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। दो दिन पूर्व जांच को भेजे सैंपल में कैली का एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है। जिसे आइसोलेट करा दिया है।

निगम में लगातार निकल रहे संक्रमित, दो दिन से बंद आफिस

नगर निगम में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं, जिसके चलते नगर निगम आफिस पिछले दो दिन से बंद पड़ा है। इससे शहर में सफाई का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

सफाई कर्मी मंजीत कोरोना पॉजिटिव निकले चुके हैं, जिससे कई सफाई कर्मियों को कोरोना हो सकता है, जिनकी जांच कराने की मांग की गई है। इससे पहले निर्माण अनुभाग में तीन क्लर्क कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इसी वजह से नगर निगम आफिस बंद पड़ा है।

आलोक शर्मा, राहुल, गुलशन ढींगरा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। गुलशन ढींगरा की पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आना बताया है। नगर निगम आफिस में कोरोना मरीज बार-बार निकल रहे हैं, जिससे लोग में दहशत व्याप्त है।

वैसे तो निगम आफिस बंद ही चल रहा है, लेकिन शनिवार को आफिस खुल सकता है। ऐसे में टैक्स भी जमा नहीं हो रहा है। क्योंकि क्लर्क दहशत में है। इस दौरान आफिस आने से कोई भी कन्नी काट रहे हैं, जिससे कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

सफाई कर्मचारी नेता कैलाश चंदोला ने सफाई कर्मियों की कोरोना जांच कराने की मांग की है। इसी वजह से सफाई कर्मियों को अगस्त माह का वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि आफिस बंद होने के कारण वेतन भी कर्मचारियों का नहीं बन पा रहा है।

होमगार्ड सहित दो संक्रमित

परीक्षितगढ़ थाने पर तैनात होमगार्ड और गांव ललियाना निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को धनसिंह कोतवाल पांचली में भर्ती कराया।

गांव भिड़वाडा निवासी अनित पुत्र नेत्रपाल सिंह थाना परीक्षितगढ़ में होमगार्ड के पद पर तैनात है। होमगार्ड को खांसी, बुखार की परेशानी होने पर सीएचसी पर जांच कराई।

जिसमें होमगार्ड व गांव ललियाना निवासी सदाब पुत्र आस मोहम्मद भी कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने धनसिंह कोतवाल पांचली में भर्ती कराया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments