Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

कोरोना: तेजी से बढ़ रहे मामले

  • रविवार को मिले 115 लोग पॉजिटिव
  • अब तक 3938 पॉजिटिव, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 116
  • अस्पतालों में कोरोना से लड़ रहे 788, होम आइसोलेशन में सिर्फ आठ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना वायरस काफी तेजी से बढ़ रहा है और इससे प्रभावित होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को हुई 2450 टेस्टिंग में 115 लोग पॉजिटिव निकले और एक मरीज की मौत हो गई।

अब तक 3938 लोग संक्रमित निकल चुके हैं और कोरोना से मरने वालों की संख्या 116 पहुंच गई है। जबकि 788 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि कोरोना के कारण मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को हस्तिनापुर के रामराज गांव के आठ लोग संक्रमित हुए।

भावनपुर के गांवड़ी गांव के दो लोग, दो फौजी, इंद्रप्रस्थ कालोनी, न्यू मोहनपुरी और न्यू मोहनपुरी की महिला संक्रमित निकली है। कोतवाली के स्वामीपाड़ा के छह लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए। ब्रह्मपुरी की सुनारो वाली धर्मशाला, ब्रह्मपुरी के आठ लोग कोरोना की चपेट में आ गए।

सदर थाने के सामने धर्मपुरी मोहल्ले में दो छात्र और दो महिलाएं, वेस्ट एंड रोड निवासी एक टीचर और दो नौकरानी संक्रमित हो गई। शताब्दी नगर में कोरोना ने फिर हमला बोला और चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। टीपी नगर थाना क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव देखने को मिला।

लल्लापुरा में तीन, न्यू किशनपुरा साबुन गोदाम में तीन, लालकुर्ती कैंट में बाजार और कैंट में तीन लोग, अरविंदपुरी सदर में छह लोगों को संक्रमित कर गया कोरोना। ईदगाह कालोनी तारापुरी में दो, बेगमबाग, माधवपुरम, केसरगंज, शास्त्रीनगर में तीन, जेल चुंगी निवासी चार लोग और तहसील निवासी तीन लोग संक्रमित मिले।

बहसूमा में दो महिलाएं संक्रमित पाई गई। वहीं इंदिरानगर ब्रह्मपुरी निवासी गिरधारीलाल की मौत कोरोना से लड़ते हुए हो गई।

सरधना में अधेड़ निकला कोरोना पॉजिटिव

सरधना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब नवाबगढ़ी गांव में एक अधेड़ कोरोना पॉजिटिव मिला है। बीमार चल रहे अधेड़ का मेडिकल में उपचार चल रहा है।

जहां जांच के दौरान उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 85 लोगों की जांच कराई गई। जिनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। नवाबगढ़ी गांव निवासी असलम काफी दिन से बीमार चल रहा है। दो दिन पूर्व परिजनों ने उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया थ।

अस्पताल में जांच हुई तो पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया। वहीं रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 85 लोगों की जांच कराई गई। अच्छी बात यह रही कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।

सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि मेरठ हुई जांच में नवाबगढ़ी का व्यक्ति पॉजिटिव आया है। नगर में हुई 85 लोगों की जांच में कोई केस सामने नहीं आया है।

सरधना में कोरोना से वृद्ध की मौत

कोरोना लोगों पर मौत बनकर टूट रहा है। सरधना के कुलंजन गांव में एक वृद्ध की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई। वृद्ध काफी दिन से बीमार चल रहा था।

मेरठ अस्पताल में हुई जांच में उसे कोरोना का पता चला था। शनिवार की रात उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

सरधना क्षेत्र में कोरोना से अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है। सरधना के कुलंजन गांव निवासी 74 वर्षीय कासिम खान काफी समय से बीमार चल रहा था। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मेरठ निजी अस्पताल में भर्ती क्राया था। जहां जांच होने पर पता चला कि वृद्ध कोरोना से संक्रमित है।

दो दिन पूर्व उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार की रात उपचार के लिए वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

सरधना क्षेत्र में कोरोना से अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है। बढ़ते कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ा रखी है।

इस संंबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि कुलंजन के कासिम को कोरोना था। शनिवार की रात मेडिकल में उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img