Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorबिजनौर जिले में कोरोना से एक और मौत, 48 नए संक्रमित

बिजनौर जिले में कोरोना से एक और मौत, 48 नए संक्रमित

- Advertisement -
  • जिले में मौत का आंकड़ा पहुंचा 29
  • अब तक मिल चुके 2514 कोरोना पॉजिटिव

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: बिजनौर जिले में कोरोना से एक और जिंदगी लील गयी। अब जिले में कोरोना से मरने वालों का सरकारी आंकड़ा 29 पहुंच गया। साथ 48 नए कोरोना संक्रमित मिले। अब तक जिले में 2514 कोरोना संक्रमित मिल चुके।

बिजनौर जिले के शेरकोट के मोहल्ला अफगानान निवासी में दिनेश कुमार पत्रकार की कोरोना से मुरादाबाद के टीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। दिनेश राणा का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

उधर बुधवार को नांगल जट निवासी एक, मनसूर सराय स्योहारा निवासी दो, भोगपुर स्योहारा निवासी एक, शक्तिनगर निवासी बिजनौर निवासी दो, धोमनपुर निवासी निवासी एक, उमरी कलान निवासी बिजनौर निवासी एक, रामलीला ग्राउंड बिजनौर निवासी तीन, चाहशीरी मंदिर निवासी एक, पीएस कोतवाली देहात निवासी एक, मिर्जापुर बेला निवासी एक, सराय रफी चांदपुर निवासी एक, त्रिपुरा जलीलपुर निवासी एक, बास्टा बाजार निवासी एक, भोजपुर निवासी एक, बगवाड़ा निवासी एक, पहाड़ी दरवाजा निवासी एक, सबलपुर भीतरा निवासी एक, चंदक निवासी एक, मायापुरी निवासी एक, गोकुल नगर चांदपुर निवासी एक, पंचवटी बाजार चांदपुर निवासी एक, कृष्णा कॉलेज बिजनौर निवासी एक, जिला अस्पताल निवासी एक, दुर्गा विहार नहटौर निवासी एक, सफीद्दीनपुर नूरपुर निवासी दो, सौरभनगर निवासी एक, सादात बास्टा निवासी एक, साहपुरा रतन निवासी एक, गीता नगरी बिजनौर निवासी एक, शांति नगर निवासी एक, बिजनौर निवासी एक, पीर का बाजार स्योहारा निवासी एक, कामकरण किरतपुर निवासी एक, नूरपुर निवासी दो, बुलचांदपुर नजीबाबाद निवासी एक, मोलवियान सहसपुर निवासी एक, नजीबाबाद निवासी एक, अफगानान धामपुर निवासी एक, हदियतपुर निवासी एक, भज्जावाला निवासी एक, उत्तम शुगर मिल नजीबाबाद निवासी एक कोरोना संक्रमित पाया गया।
सीएमओ डा. विजय कुमार बुधवार को 48 नए कोरोना संक्रमित मिले। साथ ही एक मौत भी हुई।

  • जनपद में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव केस 2514
  • डिस्चार्ज 1977
  • मौत 29
  • एक्टिव केस 508

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments