जनवाणी ब्यूरो
नई दिल्ली: आज रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले दिन की तुलना में 28 फीसदी कोरोना का केस बढ़ गया है। देशभर में कोरोना के 3,824 मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को देशभर में 3,095 और शनिवार को 2995 कोरोना के मामले थे।
बता दें कि कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 18 हजार 389 हो गए हैं। कोरोना की वजह से 5 लोगों की मौत भी हुई है। केरल में 2, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा से एक-एक मौत की खबर है।