- 4500 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 127 की मौत
- गुरुवार को 2716 टेस्टिंग में 121 पॉजिटिव, तीन मरीजों की हुई मौत
जनवाणी संवाददाता|
मेरठ: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज सौ से अधिक संक्रमित सामने आ रहे हैं और जनपद में अब तक 4441 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
जबकि 127 लोग कोरोना से जंग हार कर अपनी जान गंवा चुके हैं। गुरुवार को हुई 2716 टेस्टिंग में 121 लोग पॉजिटिव निकले और तीन मरीजों की मौत हो गई। जबकि 904 लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।
सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि सर्वोदय कालोनी न्यू जेल चुंगी का एक डाक्टर और छात्र सक्रमित हो गए हैं। कोरोना ने अब परिवारों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। साकेत जैसे पॉश इलाके में स्थित कृष्णा विला में एक व्यापारी के परिवार के छह लोग संक्रमित हो गए।
मेडिकल कालेज के दो डाक्टर, बैंक कर्मचारी और तीन पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ गए। जागृति विहार, आवास विकास कालोनी और शास्त्रीनगर की तीन हेल्थ वर्कर, आईआईएमटी की ओक विला कालोनी के तीन लोग संक्रमित निकले।
एक बार फिर पूठखास में कोरोना का हमला हुआ है। इस बार चार लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसी तरह खासपुर गांव के चार लोग चन्द्रलोक साबुन गोदाम के पांच लोग संक्रमित हो गए हैं। मवाना शुगर मिल की आफिसर कालोनी में रहने वाले चार लोग संक्रमित हो गए।
रोहटा रोड बाइपास स्थित विष्णुपुरम में कोरोना ने दसतक दी और तीन छात्रों को संक्रमित कर दिया। खरखौदा के मिनी बस स्टैंड, मोहकमपुर, पूर्वा महावीर और उमेश विहार, कासमपुर, सुपरटेक ग्रीन विलेज, शास्त्रीनगर में कोरोना संक्रमित निकले।
कोरोना ने दो सैन्यकर्मियों को भी चपेट में ले लिया। कोरोना ने हर वर्ग और हर क्षेत्र में दस्तक तेज कर दी है और दो दर्जन से अधिक महिलायें और बैंकर्स शामिल है।
इनकी हुई मौत
सीएमओ ने बताया कि जेल चुंगी बसंत विहार स्थित 67 वर्षीय पुरुष, देवलोक कालोनी निवासी 69 वर्षीय पुरुष और लालकुर्ती बड़ा बाजार निवासी महिला की मौत हो गई।
सरधना में आज से शुरू होगा सीरो टेस्ट अभियान
सरधना क्षेत्र में बढ़ते कोरोना केस ने स्वस्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रखी है। जिसके चलते स्वस्थ्य विभाग ने क्षेत्र में सीरो टेस्ट अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
इसके तहत कोरोना के साथ हेपेटाइटिस बी व सी की भी जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने नगर में पांच वार्ड व दो गांव में इस तरह के टेस्ट कराने का मन बनाया है। टेस्ट के लिए सहमति पत्र भी भरवाया जाएगा। यानी अपनी मर्जी कोई भी यह टेस्ट करा सकता है।
नगर में पांच वार्ड के अलावा इस्लामाबाद व जलालपुर गांव को सूची में रखा गया है। प्रत्येक वार्ड को जार हिस्सों में बांटा जाएगा। प्रत्येक हिस्से से आठ सैंपल यानी एक वार्ड से 32 सैंपल लिए जाएंगे। जिसमें कोरोना के अलावा हैपेटाइटिस बी व सी की जांच होगी।
टेस्ट में ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। इसके लिए टेस्ट कराने वाले से सहमति पत्र भी भरवाया जाएगा। क्षेत्र में गुरुवार से सीरो टेस्ट अभियान चलाया जाएगा। टेस्ट करने का उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्षेत्र में कोरोना किस स्तर पर फैल रहा है।
इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि गुरुवार से सीरो टेस्ट शुरू किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
कोरोना संक्रमित चौथी महिला ने तोड़ा दम
मवाना में कोरोना वैश्विक महामारी ने एक बार फिर से दोबारा दस्तक दे दी है। दो दिन पहले सुभारती नर्सिंग होम में भर्ती की गई कोरोना संक्रमित वृद्ध महिला ने देर रात उपचार के दौरान मोत हो गई।
नगर में कोरोना संक्रमित चौथे मरीज की मौत से नगर में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। कोविड-19 के बढ़ते मरीज को देखते हुए सीएचसी में प्रतिदिन कोरोना की जांच कराई जा रही है।
दो दिन पहले सुभारती नर्सिंग होम में भर्ती की गई कस्बे के मोहल्ला काबली गेट निवासी 62 वर्षीय वृद्ध महिला अरुणा रस्तोगी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद परिवार के सदस्यों में हड़कंप मच गया था और सुभारती नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
देर रात वृद्ध महिला की हालत बिगड़ गई और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की मौत की जानकारी मिलने पर परिवार के सदस्य नर्सिंग होम पहुंचे और चिकित्सकों से वार्ता की। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. सतीश भास्कर ने वृद्ध महिला अरुणा रस्तोगी की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत की पुष्टि की है।
एमडीए के एक और एई कोरोना पॉजिटिव, दूसरे एई ने मांगी छुट्टी
कोरोना मेरठ विकास प्राधिकरण अफसरों को पीछा नहीं छोड़ रहा है। गुरुवार को भी एई धीरज सिंह की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है, जिसके चलते एमडीए में हड़कंप मच गया है। क्योंकि तीन इंजीनियरों की पहले से ही कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है,जिसके चलते एमडीए के इंजीनियरों व अधिकारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
एमडीए के एई धीरज सिंह की गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। इस रिपोर्ट से पहले भी तीन इंजीनियरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। ऐसे में एमडीए में दहशत का माहौल बना हुआ है।
दो दिन एमडीए आफिस बंद भी रह चुका है। क्योंकि इस बीच एमडीए आफिस को सैनिटाइज भी किया गया, मगर इसके बाद भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट का सिलसिला थम नहीं रहा है।
हालांकि एमडीए में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कई प्वांइट पर कर्मचारी सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं। कोई भी एमडीए में एंट्री करता है तो उसे पहले सैनिटाइज कराया जाता है, उसके बाद ही एंट्री दी जाती है। बावजूद इतनी सतर्कता से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है।
जोनल अधिकारी एवं एई आलोक रंजन ने भी प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजेश पांडेय से अवकाश मांग लिया है। क्योंकि कोरोना के मरीज निकलने से यह दशहत साफ देखी जा सकती है। इसी वजह से आलोक रंजन ने भी अवकाश मांगा है।
लावड़ एसबीआई बैंक के दो कर्मचारी निकले संक्रमित, हड़कंप
लावड़ कस्बा स्थित एक बैंक के दो कर्मचारी गुरुवार को कोरोना संक्रमित निकले। जिसके बाद बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया। बैंक कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के कारण बृहस्पतिवार को बैंक बंद रहा।
लावड़ कस्बा के मुख्य चौराहा पर एसबीआई शाखा में दो-तीन दिन पहले ही एक अधिकारी की नियुक्ति हुई है। बताया गया है कि अधिकारी ने अपनी कोरोना की जांच कराई।
वहीं, एटीएम में बैठने वाले एक कर्मी ने भी अपनी कोरोना की जांच कराई। गुरुवार को दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बैंक में हड़कंप मच गया। गुरुवार को बैंक बंद रहा। वहीं, दो कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी के बाद कस्बे के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
दो-तीन दिन के भीतर बैंक आने जाने वाले लोगों ने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है। फिलहाल बैंक को सैनिटाइज कराने की बाद ही खोला जाएगा। शाखा प्रबंधक शैलेश गुप्ता का कहना है कि बैंक का सैनिटाइज कराया गया है। अब बैंक सोमवार को दोबारा सैनिटाइज कराने के बाद खोला जाएगा।
कोरोना मिलने से एचडीएफसी बैंक बंद रहा
अग्रणी बैंक एचडीएफसी की तीन ब्रांचों के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलनें से बैंक की तीनों शाखाओं को गुरुवार को बंद रखा गया। शुक्रवार को सभी शाखाएं पहले की तरह खुलेगी।
शहर में कोरोना संकमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। ऐसे में सार्वजनिक सेवाओं के कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
बुधवार को आई कोरोना पॉजिटिवों की रिपोर्ट में अग्रणी बैंक एचडीएफसी की तीन शाखाओं वैर्स्टन कचहरी रोड, देहली रोड व गढ़ रोड की शाखाओं के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
एहतियात के तौर पर गुरुवार को यह तीनों शाखाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई। इन शाखाओं के खाताधारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को यह शाखाएं पहले की तरह ही खुलेगी।
सरधना में दो लोग फिर निकले कोरोना पॉजिटिव
सरधना क्षेत्र में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को हुई जांच में महिला समेत दो लोग कोरोना से संक्रमित मिले। जांच रिपोर्ट आने क बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। साथ ही उनके परिवार होम क्वारंटाइन कर दिए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 124 लोगों की जांच कराई गई। सरधना क्षेत्र में कोरोना तेजी से फैल रहा है। जो अपने आपमें एक गंभीर सवाल बनता जा रहा है।
जांच की स्तर बढ़ाने और लगातार जागरूक करने से भी बात नहीं बन रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 124 लोगों की जांच कराई। जिनमें इस्लामाबाद मोहल्ले में एक महिला तथा पांडुशिला रोड पर एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला।
जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। साथ ही उनके परिवार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि 124 लोगों की जांच में दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
ओएमजी