Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

25 हजार के इनामी कोरोना पॉजिटिव को पुलिस ने दबोचा

  • सास सितंबर को स्वाहेड़ी क्वारंटाइन सेंटर से हो गया था फरार
  • अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी हुए बरामद

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: कोतवाली शहर व स्वाट टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी कोरोना पॉजिटिव आरोपी को दबोच लिया। आरोपी सात सितंबर को क्वारंटाइन सेंटर स्वाहेड़ी से फरार हो गया था।

जनपद शामली गांव खानपुर थाना झिंझाना निवासी विनय पुत्र जय सिंह आमर्स एक्ट में सात सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायायल की ओर से जेल भेजा गया था। कोविड-19 पाजिटिव आने पर 25 सितंबर को आरोपी को स्वाहेड़ी क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया था। जहां से 30 सितंबर को आरोपी बाथरुम की खिड़की तोड़कर फरार हो गया था।

एसपी ने पुलिस को शीघ्र ही गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। साथ ही आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन भी किया गया था। अभियुक्त के फरार होने के संबंध में कोतवाली शहर में मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

शुक्रवार को कोतवाली शहर पुलिस व स्वाट टीम ने अभियुक्त विनय को प्रेम नगर फाटक से एक तमंचे व दो जिंदा कारतुस के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अभिलाष प्रधान, सचिन कुमार, उप निरीक्षक मनोज परमार, खालिद, अरुण, रहीस व बेताव जावला आदि रहे।

एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि 25 हजार रुपये के इनामी को दबोच कर जेल भेज दिया गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Opration Sindoor की गूंज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर, Washington Post ने भी उजागर किया पाकिस्तान का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Jammu-Kashmir के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के...

UP News: लखनऊ-रायबरेली रोड पर स्लीपर बस में लगी भीषण आग, पांच लोगों की मौत

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा...
spot_imgspot_img