जनवाणी ब्यूरो |
शामली: विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली में चलाए जा रहे निशुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर में रोटरी क्लब शामली ने जागरुकता अभियान चलाया। रोटरी के प्रयास से 132 लोगों का टीकाकरण किया गया। बुधवार को शामली शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का शुभरंभ सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने किया।
इस मौके पर रोटरी क्लब शामली के अध्यक्ष गुरमुख सिंह ने कहा कि इस शिविर में लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक करना ही क्लब का उद्देश्य है। साथ ही जागरुक करते हुए वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित करना था। शिविर में 132 लोगों का प्रथम कोविड-19 टीकाकरण किया गया।
दूसरे टीके का कार्यक्रम 19 मई को किया जाएगा। इस मौके पर डा़ रमेश चंद्रा, डा़ विजेंद्र कुमार, डा़ रामनिवास, अजय गुप्ता, नितिन पायल, विकास चौधरी, अमर जैन, विनय गोयल, लवली, पुनीत जैन, अमर जैन, अरुण गुप्ता, प्रमोद ऐरन, रुचिर गोयल आदि मौजूद रहे।