जनवाणी ब्यूरो |
शामली: बुधवार को रोटरी क्लब शामली मिडटाउन द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण के उददेश्य से दीर्घकालिक एवं बेंच मार्क प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया।
मां सावित्री हॉस्पिटल में आयोजित कैंप का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष डा़ रीतिनाथ शुक्ला, महिला थाना प्रभारी नीरज चौधरी, समाजसेविका बीना अग्रवाल, डा़ रीतु जैन, मृदुला जैन, डा़ नीलम शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान शिविर में गर्भवती महिलाओं एवं गर्भस्थ शिशुओं के स्वास्थ्य लाभ के लिए निशुल्क जांच की गई, जिसमें हीमोग्लोबिन, अल्ट्रासाउंड एवं एनीमिया की स्थिति की जांच की।
जिसमें यदि हिमोग्लोबिन 9 ग्राम पर डीएल से कम है तो आयरन सिरप, ग्लूकोस पाउडर, प्रोटीन पाउडर व दुग्ध पाउडर की व्यवस्था कराते हुए स्वास्थ्य मेडिसिन किट वितरित की गई। डा़ रीतिनाथ शुक्ला ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य संबंधित प्रोजेक्ट लगातार लगाए जाएंगे। मौके पर डा़ अनुपम राठी, संदीप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।