- ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना भरकर मिल में जा रहा था शिक्षक
जनवाणी ब्यूरो |
कांधला: कस्बा एलम के निकट बस की टक्कर से ट्रैक्टर सवार शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। शिक्षक अपने खेत से ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना भरकर मिल में जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। शिक्षक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम के मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी सुभाष गांव जिड़ाना के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात था। बुधवार को सुभाष ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने खेत से गन्ना भरकर शुगर मिल जा रहा था। सुभाष के ट्रैक्टर के साथ एक अन्य ट्रैक्टर भी चल रहा था।
बताते हैं कि इसी दौरान एक अज्ञात रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को चपेट में लिया जिससे दोनों ट्रैक्टरों की टक्कर हो गई। दुर्घटना में गन्ना लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक शिक्षक सुभाष की कुचलकर मौत हो गई। राहगिरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जबकि बस चालक बस के साथ मौके से फरार हो गया। सुभाष की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के संबंध में मृतक शिक्षकों के परिजनों ने अज्ञात चालक के विरूद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी का कहना है कि अज्ञात बस की टक्कर से दो ट्रैक्टर आपस में टकरा गए जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के संबंध में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।