Thursday, March 28, 2024
HomeNational Newsकोरोना के रिकवरी रेट में हुआ भारी इजाफा

कोरोना के रिकवरी रेट में हुआ भारी इजाफा

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दीपावली और छठ से पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से राहत भरी खबर सामने आ रही है। ताजा आंकड़ों को देखें तो देश में लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार से नीचे है। यह आंकड़े त्योहारों से पहले शुभ संकेत दे रहे हैं।

विशेषज्ञों की मानें तो ताजा आंकड़े बताते हैं कि कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे तीसरी लहर की आशंका भी घट रही है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 14,623 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। तो वहीं देश में 19,446 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। हालांकि, 24 घंटों में 197 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

रिकवरी रेट 98.15 पहुंचा 

कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या और तेजी से ठीक हो रहे लोगों के बीच रिकवरी रेट भी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। पिछले साल मार्च से अब तक यह पहला मौका है जब रिकवरी रेट 98.15 पहुंचा हो।

वहीं कुल मामलों के महज 0.52 प्रतिशत ही एक्टिव केस रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में अब सिर्फ 1,78,098 ही सक्रिय कोरोना केस रह गए हैं, जो 229 दिनों में सबसे कम है।

केरल में खतरा बरकरार

भले ही देश में कोरोना संक्रमित तेजी से कम हो रहे हों, लेकिन केरल में अभी भी खतरा बरकरार है। पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 14,623 नए संक्रमित दर्ज किए गए, जिसमें अकेले केरल में 7,643 संक्रमित हैं। वहीं राज्य में 77 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई।

देश में कोरोना की स्थिति पर एक नजर- 

कुल संक्रमित: 3,41,08,996
सक्रिय संक्रमित: 1,78,098
कुल ठीक हुए: 3,34,78,247
कुल मौतें: 4,52,651
टीकाकरण: 99,12,82,283
पिछले 24 घंटों में टीकाकरण: 41,36,142

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments