Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

ग्रीन रोड का सब्जबाग दिखाकर सो गए निगम के अफसर

  • सवा माह में काम की शुरुआत नहीं करा पाया नगर निगम
  • सड़क निर्माण का बहाना बनाकर गड्ढे भी नहीं भरे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना पलीता लगाना कोई नगर निगम के अधिकारियों से सीखे। 17 निगमों में प्रदेश की पहली ग्रीन रोड का सब्जबाग दिखाकर नगर निगम के अधिकारी सो गए। योजना का उद्घाटन करने के लगभग सवा महीने बाद भी कोई काम शुरू नहीं हो पाया। हद तो यह है कि मुख्यमंत्री ने दीपावली से पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए, लेकिन यहां निगम के अधिकारी ग्रीन रोड के निर्माण होने का बहाना बनाकर गड्ढे भी भरने को तैयार नहीं, ऐसे में हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुपहिया वाहन सवार गिरकर घायल हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट महत्वाकांक्षी योजना बनाई। इस योजना में प्रदेश के 17 नगर निगमों में प्रदेश की पहली मेरठ की गांधी आश्रम चौराहे से तेजगढ़ी चौराहे की सड़क को शामिल किया गया। लगभग 47 करोड़ की लागत से इस योजना में सड़क से तमाम बिजली, टेलीफोन के खंभे और ट्रांसफार्मर हटाया जाएगा। बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा और ट्रांसफार्मरों को सड़क से हटाकर गलियों में लगाया जाएगा। यानी इस सड़क पर कई कोई खंभा और ट्रांसफार्मर नजर नहीं आएंगे। नालों को पाट दिया जाएगा, ताकि नाले दिखाई नहीं दें। इस सड़क का दोनों ओर चौड़ीकरण किया जाएगा।

इस सड़क के किनारे दोनों ओर पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाई जाएंगीं। डिवाइडरों को चौड़ा करके उनमें सुंदर पौधे लगाए जाएंगे, ताकि सड़क की सुंदरता को चार चांद लगाए जा सकें। सड़क से पेड़ों को भी हटाया जाएगा। सड़क बनने के बाद कोई भी विभाग रोड कटिंग यानी सड़क में तोड़फोड़ नही ंकर पाएगा। सड़क निर्माण का ठेका जीत कंट्रक्शन कं.के नाम छोड़ा गया है। ठेकेदार को 15 माह में कार्य निपटने का समय दिया गया है। सड़क बेहद मजबूत बनाने की शर्त है। इस सड़क योजना का उद्घाटन 11 सितंबर को प्रदेश के उर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने किया था। लगभग सवा महीना हो गया,

लेकिन नगर निगम आज तक किसी भी कार्य की शुरुआत नहीं करा पाया। ठेकेदार ने आज तक वहां पहुंचकर नहीं देखा। उक्त सड़क कई वर्ष से तेजगढ़ चौराहे से लेकर हापुड़ अड्डा चौराहे तक सड़क गड्ढों से छलनी है। अब नगर निगम के अधिकारी ग्रीन रोड का निर्माण कराने की बात कहकर इस सड़क के गड्ढे तक भरवाने को तैयार नहीं हैं। खास बात है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए, लेकिन निगम के अधिकारी इस सड़क पर गड्ढे भरवाने से मुंह मोड़ रहे हैं। इसका खमियाजा रोजाना हजारों लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

दीपावली बाद शुरू किया जाएगा सड़क निर्माण: देवेन्द्र

नगर निगम के निर्माण अनुभाग के मुख्य अभियंता देवेन्द्र कुमार का कहना है कि गांधी आश्रम से लेकर तेजगढ़ी चौराहे तक की सड़क का निर्माण कार्य दीपावली बाद शुरू किया जाएगा। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अधिकारियों को पत्र भेजकर बिजली तारों को अंडरग्राउंड और ट्रांसफार्मरों को शिफ्ट करने के लिए कहा गया है। वे कब से कार्य शुरू करेंगे, कोई सूचना उनकी ओर से नहीं मिली।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Summer Skin Care: गर्मियों में अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, ग्लो के साथ चमकेगी त्वचा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img