Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

Meerut News: निगम की 10 करोड़ से स्कूल बनाने की योजना, निगम कर्मियों के बच्चों को प्रवेश में मिलेगी वरीयता

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निगम 10 करोड़ की लागत से इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाने की योजना है। यह स्कूल शहर के नामी स्कूलों को टक्कर देगा। इस स्कूल में नगर निगम के कर्मचारियों के बच्चों को प्रवेश में वरियता मिलेगी। इस प्रस्ताव शीघ्र तैयार करके शासन को भेजा जाएगा और शासन ने धन की मांग की जाएगी।

महानगर में नगर निगम द्वारा एकमात्र सरदार पटेल स्कूल संचालित किया जाता है। यह स्कूल दिल्ली गेट चौराहे पर शारदा रोड पर स्थित है। यह हिंदी मीडियम स्कूल है। हालांकि यह स्कूल शहर में अच्छी ख्याति नहीं बना पाया। नगर निगम के पास अनेक वार्डांे में बेशकीमती भूमि है। जिनपर स्कूल स्थापित किया जा सकता है।

बुधवार को नगर निगम सफाईकर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने नगरायुक्त सौरभ गंगवार से वार्ता के दौरान कर्मचारियों के बच्चों को नामी स्कूलों में प्रवेश न मिलने का मुद्दा भी उठाया था। उनका का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बच्चों को शिक्षा दिलाने पर जोर दे रहे हैं, लेकिन निगम के कर्मचारियों के बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित हैं, उन्हें कोई भी शहर का अच्छा स्कूल प्रवेश नहीं देता। हालांकि नगरायुक्त ने उन्हें राइट टू एजुकेशन के बारे में जानकारी दी। उन्हें बताया कि सभी स्कूलों में आरटीई के तहत सीटें रिजर्व हैं। वे अपने बच्चों को आरटीई के तहत आनलाइन रजिस्ट्रेशन निर्धारत समय पर कराएं। सभी कागजी कार्रवाई पूरी करें। संघ के अध्यक्ष विनेश मनोठिया के कहने पर कि उनके बच्चों को बड़े स्कूल वाले टाल देते हैं। इस पर नगरायुक्त ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह नगर निगम का उच्चस्तरीय शिक्षा का एक इंग्लिश मीडियम स्कूल बनवाने की योजना तैयार करके शासन को भेजेंगे। जगह नगर निगम के पास है। इसके लिए शासन से 10 करोड़ रुपये की मांग की जाएगी। उक्त स्कूल शहर के नामी स्कूलों को टक्कर देगा।

शासन से मांगा जाएगा धन

नगरायुक्त सौरभ गंगवार का कहना है कि महानगर में एक स्कूल की स्थापना के लिए एक प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा जाएगा। शासन से 10 करोड़ रुपये की मांग की जाएगी।

एचडीएफसी बैंक के एटीएम में चोरी में विफल होने पर तोड़फोड़, गिरफ्तार

एक युवक ने परतापुर थाना क्षेत्र के गगोल रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में चोरी में विफल होने पर ईंट से तोड़फोड़ कर दी। सिक्योरिटी गार्ड द्वारा पुलिस को सूचना देने पर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त करते हुए आरोपी को अच्छरौड़ा मोड से गिरफ्तार कर लिया। गंगोल रोड प एचडीएफसी बैंक का एटीएम है। बुधवार की रात में एक युवक ने ईंट से एटीएम से नगदी निकालने में असफल होने पर उसमें तोड़फोड की।

तोड़फोड़ के दौरान एटीएम मशीन का इलेक्ट्रोनिक लॉक टूट गया। साथ ही, मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिस पर किलर कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड सोनू कुमार ने जब युवक का विरोध किया तो उससे मारपीट की गई। इसी बीच सिक्योरिटी गार्ड ने परतापुर थाना पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचाने से पहले आरोपी फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी युवक विशाल शर्मा उर्फ चावल पुत्र गौरव शर्मा निवासी गांव गदाना, थाना मोदीनगर, जिला गाजियाबाद को अच्छरौंडा मोड पर ब्रज विहार फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। विशाल वर्तमान में ब्रिजेश के मकान में किराये पर रहता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पराश्रित मानसिकता गहन चिंता का विषय

राजेंद्र बज आमतौर पर आत्मनिर्भरता से आशय इस अर्थ में...

‘नो किंग्स’ आंदोलन ने ट्रंप को नकार दिया

लोकतंत्र के अलमबरदार माने जाने वाले भारत सरीखे देश...

आधुनिक विकास के विपरीत है

आदिवासी जीवन आदिवासी समाज की बदहाली को देखना-समझना चाहें तो...

Bihar SIR: तेजस्वी यादव का आरोप, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो EPIC नंबर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img