डीएम ने सभी कार्मिकों को पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों को अंजाम देने के दिए निर्देश
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने मतगणना कार्मिकों को निर्देश दिए कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत आगामी 13 मई, 2023 को शुरू होने वाली मतगणना प्रकिया को राज्य निर्वाचन आयोग के निदेर्शों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि प्रश्न करने से बहुत सी समस्याओं का समाधान संभव होता है, अत: मतगणना कार्मिक मास्टर ट्रेनर्स से प्रश्न पूछें ताकि उनके साथ-साथ दूसरे कार्मिकों को भी उसका लाभ प्राप्त हो सके।