- सगौत्रीय पत्नी का हत्यारोपी नेवी अधिकारी व उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: थाना क्षेत्र के लुहारी गांव की युवती और खामपुर गांव के युवक की कई साल पहले हुई शादी का अंजाम युवती की मौत तक पहुंच गया। चूंकि दोनो सगौत्रीय थे और निकट के गांवों के रहने वाले थे। दोनों के परिजनों पर सामाजिक पंरपरा को तोड़ने के कारण थू-थू हुई। लेकिन प्यार में दोनों ने किसी की नहीं सुनी।
कोर्ट मेरीज करने के बाद युवक ने अपनी पत्नी को बड़ौत में किराए का मकान देकर रखने लगा। युवक नेवी में अधिकारी बताया गया है। अब उसने दूसरी शादी की तैयारी शुरु कर दी थी। कुछ ही दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी। इसी दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई। युवती के मायके वालों ने उसके पति समेत परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
मामला दो साल पुराना है। जब खामपुर गांव निवासी संदीप पुत्र विजयपाल और लुहारी गांव निवासी प्रीति पुत्री सत्यपाल सिंह के बीच प्रेम हो गया। दोनों ने अपने परिजनों की मर्जी के बगैर दिल्ली में कोर्ट मेरीज कर दी। सत्यपाल के पुत्र रवि ने बड़ौत थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन को संदीप ने बड़ौत में कमरा किराए पर लेकर वहां रखना शुरु कर दिया।
उसकी बहन ने उसे अपने गांव खामपुर में ही रखने की बात कही तो वह बहकाता रहा। उसकी बहन को वह अपनी पत्नी मानने से मन ही मन इंकार करता रहा। अब संदीप व उसके पिता व उसके भाइयों ने संदीप की शादी तैयारी शुरु कर दी। प्रीति को वह रास्ते से हटाना चाहते थे।
इसलिए संदीप व उसके पिता विजयपाल, भाई कुलदीप, व संदीप की मां व बहन ने उसकी गुरुवार की रात्रि में हत्या कर शव को रस्सी से टांग दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दहेज हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की।