- हर्षाेल्लास से मनाया गया अल्पसंख्यक दिवस
जनवाणी संवाददाता |
अफजलगढ़: नगर के मौहल्ला मुमताज हुसैन में पूर्व बसपा विधायक शेख सुलेमान के आवास पर अल्पसंख्यक अधिकार दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
शुक्रवार को नगर में पूर्व बसपा विधायक शेख सुलेमान के आवास पर बसपा कार्यकर्ताओं ने शेख सुलेमान के नेतृत्व में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस हर्षोउल्लास के मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व बसपा विधायक शेख सुलेमान ने कहा कि आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर उन्होने मौजूदा सरकार से मांग करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने के साथ साथ उनका हक दिलाने में हो रही।
लापरवाही को खत्म करके उनकों अधिकार दिलाकर उनको समाज बाइज्जत रहने भरोसा देना चाहिए। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पूर्व रिटायर जज द्वारा सच्चर कमेटी गठित की गई थी। जिसमें चार हजार पेपरों की जांच कांग्रेस सरकार को सौंपते हुए कहा था कि मौजूदा हालात अल्पसंख्यकों की हालत बद से बदतर है।
जिसमें सुधार लाने के लिए अल्पसंख्यक क्षेत्रों में शिक्षा के विस्तार के साथ साथ सफाई, सड़कों एंव बिजली की उचित व्यवस्था कराई जानी चाहिए। अल्पसंख्यक आज भी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए है। उन्होने कहा कि देश का किसान जब खुशहाल नही हो सकता तो कभी भी देश में खुशहाली नहीं आ सकती। कार्यक्रम की अध्यक्षता शेख सुलेमान ने तथा संचालन शेख इस्लामुद्दीन ने किया।
इस अवसर पर शेख सुल्तान के आलावा सभासद यासिर एडवोकेट, शेख वाहिद हुसैन, बाबूलाल सिंह, मौ़ आसिफ, अताउल हक डीलर, सदरुद्दीन सैफी, पूर्व सभासद डा़ शाहिद हुसैन, नईम अहमद माहिगीर, राका कस्सार, शेख वाजिद हुसैन, फजल अहमद, राजेन्द्र सिंह, मौ़ असद, तहसीन बाबा, सरदार राजपाल सिंह, सरदार सुच्चा सिंह, सरदार गुरदियाल सिंह, सलीम अहमद भट्टे वाले तथा मौ. फारुख आदि मौजूद रहे।