- आरोपी ने मृतक को घेर से घर लाकर मारी गोली
- पत्नी के साथ अभद्रता का दिया जबाब
जनवाणी सवांददाता |
जानी खुर्द: मंगलवार की देर शाम बाफर गांव में पत्नी के साथ अभद्रता व छेड़छाड़ के चलते तहेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार में दो दिन से घटना को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के चलते दो दिन से पुलिस भी पहुंची थी, लेकिन समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
बाफर गांव निवासी 34 वर्षिय रानू उर्फ विनीत पुत्र जयचंद कपड़े बेचने का व्यापार करता था। बताया गया कि रानू व उसके ताऊ के लड़के मोहित पुत्र ओमपाल में दोस्ती भी थी, साथ ही खाते पीते थे।आरोप है कि रानू ने सोमवार को मोहित से पत्नी के बारे में कोई मजाक की तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बड़ी की 112 पुलिस बुलानी पड़ी। बताते हैं कि रानू ने आज भी मोहित की पत्नी जो गांव में ही पार्लर चलाती है के साथ अभद्रता व छेड़छाड़ कर दी।
घटना को लेकर दोपहर में एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। आरोपों के चलते दोपहर में 112 पुलिस व थाना पुलिस भी पहुचीं थी। देर शाम करीब साढ़े पांच बजे मोहित रानू के घेर में पहुंचा और उसे बाइक पर बैठा कर अपने घर ले आया। बताया गया है कि रानू व परिवार वाले कुछ समझ पाते मोहित ने सर व झाती में गोली मारकर हत्या कर दी।
मोहित रानू की हत्या कर फरार हो गया। घटना की जानकारी पाकर थाना पुलिस मौके पर पहूंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना की जानकारी पर सीओ सरधना भी घटना स्थल पर पहूंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना पुलिस की कड़ी कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये।