जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लोहिया नगर पुलिस ने लिसाड़ी गेट भूमिया पुल निवासी शातिर वाहन चोर गुफरान पुत्र इरफान को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी के पास दो चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपी पहले भी वाहन चोरी के मामले में अलग अलग थानों से जेल जा चुका है। उधर, लोहिया नगर इंस्पेक्टर केपी सिंह का कहना है कि आरोपी एक शातिर किस्म का अपराध है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

