- अतीक व उसके भाई की 15 अप्रैल को कर दी थी हत्या
- उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम को दी थी पनाह, कोठी कुर्की
- प्रयागराज और नौचंदी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कोठी कुर्क कर की सील
- उमेश हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की फरारी में इस्तेमाल की गयी थी फरार आयशा की कार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: माफिया अतीक की फरार बहन आयशा की भवानी नगर स्थित कोठी की कुर्की बीते शुक्रवार को की गयी। कुर्की की कार्रवाई थाना नौचंदी पुलिस व प्रयागराज पुलिस ने संयुक्त रूप से की। यूपी के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले गुड्डू मुस्लिम ने भवानी नगर स्थित इसी कोठी में पनाह ली थी। वह कई दिन तक इस कोठी में छिप रहा था। आयशा नूरी पत्नी अखलाक निवासी भवानी नगर थाना नौचंदी मारे गए माफिया डॉन अतीक की बहन है।
हैरानी की बात तो ये है कि उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गुड्डू मुस्लिम के भवानी नगर स्थित आयशा नूरी की इस कोठी में छिपे रहने की पहले किसी को भनक तक नहीं लगी थी। जबकि एसटीएफ समेत पूरे यूपी की पुलिस उसको तलाश रही थी। उमेश पाल के हत्यारे के लिए यह कोठी कई दिन तक छिपने का ठिकाना बनी रही। जब तक छिपने के इस ठिकाने का जांच एजेन्सियों को इसका सुराग लग पाता तब तक गुड्डू मुस्लिम और माफिया अतीक के बहन आयशा नूरी यहां से निकल चुके थे। माफिया अतीक भी भवानी नगर स्थित आयशा नूरी की कोठी में आ चुका था।
खुलासे के बाद से फरार
गुड्डू मुस्लिम के भवानी नगर स्थित कोठी में छिपे रहने की बात जांच एजेन्सियों की जानकारी में आने के बाद आयशा नूरी फरार हो गयी थी। तब से वह लगातार फरार चल रही है। मेरठ पुलिस ने भी उसकी तलाश में तमाम स्थानों पर दबिशें दीं। उमेश पाल हत्या कांड की जांच कर रही तमाम एजेंसिया भी उसकी तलाश कर चुकी हैं। तमाम जगह खाक छानने के बाद भी जब आयशा नूरी का कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस ने उसको फरार घोषित कर दिया।
कोर्ट के आदेश पर कुर्की
नौचंदी थाना के भवानी स्थित जिस कोठी में आयशा नूरी का ठिकाना था उसकी कुर्की के आदेश प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट से हासिल कर लिए। कोर्ट से कुर्की व कोठी को सील करने के आदेश लेकर प्रयागराज पुलिस शुक्रवार को मेरठ के नौचंदी थाना पहुंची। आदम दर्ज करायी। उसके बाद नौचंदी पुलिस व प्रयागराज पुलिस ने संयुक्त रूप से कुर्की व सील की कार्रवाई की। इंस्पेक्टर नौचंदी ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई शुक्रवार को की गयी।
ये था पूरा मामला
अतीक के एक मामले में उमेशपाल गवाह था। उसकी गवाही को अदालती कार्रवाई में अतीक के लिए नुकसानदेह माना जा रहा था। इसी बीच उमेश पाल की हत्या कर दी जाती है। उमेश पाल की हत्या में गुड्डू मुस्लिम का भी नाम सामने आता है। नाम सामने आने के बाद गुड्डू मुस्लिम फरार हो गया और बाद में पता चला कि उसने अपनी फरारी अतीक की बहन आयशा नूरी की इसी कोठी में कोठी में काटी थी। इस दौरान उसने आयशा नूरी की लग्जरी गाड़ी का भी इस्तेमाल किया। उसके फरारी काटने की भनक मेरठ पुलिस को नहीं लगी।