Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

मतदान बढ़ाने के लिए कराया क्रिकेट मैच

  • मतदान के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर लाने के लिए हुआ क्रिकेट मैच
  • दो अंतरराष्टÑीय व बड़ी संख्या में आईपीएल के खिलाड़ियों ने की शिरकत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ को पूरे प्रदेश में मतदान को लेकर प्रथम स्थान पर लाने के लिए मंडलायुक्त ने शहरी व ग्रामीण वोटर अवेयरनेस क्रिकेट मैच का आयोनज कराया। इस अवसर पर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय वोटर मौजूद रहे।

18 16

गणतंत्र दिवस के दिन भामाशाह मैदान पर आयोजित हुए मतदान अवेयरनेस क्रिकेट मैच में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के वोटरों को अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। मैच में दो टीमें बनाई गई। जिनमें देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दो अंतराष्टÑीय क्रिकेटरोें के साथ आईपीएल व देश की अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शामिल रहे।

पहली टीम मेरठ रूरल वोटर व दूसरी टीम मेरठ शहरी वोटर टीम के बीच मैच खेला गया। ग्रामीण टीम के कप्तान भारत की टीम का हिस्सा रहे करण शर्मा थे। जबकि शहरी टीम की कप्तानी अंतराष्टÑीय खिलाड़ी कुलदीप यादव थे। मैच ग्रामीण टीम ने जीता, जिसमें बेस्ट बॉलर के रूप में करण शर्मा, बैस्ट बेस्टमेन के लिए रिंकु सिंह व मेन आॅफ द मैच के रूप में संदीप तोमर को चुना गया।

इस दौरान पूर्व कमिश्नर भुवनेश्वर कुमार, कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह, डीएम के. बालाजी, सीडीओ शशांक चौधरी, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी युद्धवीर सिंह, वत्स स्पोर्ट्स के मालिक विपिन वत्स व जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे। कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनावों में शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में मतदान अधिक हुआ था, लेकिन इस बार मेरठ में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक मतदान हो इसके लिए वोटर अवेयरनेस क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया है। इसे देखने के लिए जिस तरह से आम जनता मैदान पर पहुंची उससे लग रहा है कि उनका उद्देश्य पूरा होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: फावड़े से काटकर युवक की हत्या, मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव...
spot_imgspot_img