जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: थाना प्रभारी की कुर्सी पर आईपीएस के विराजमान होते ही थाने का निजाम बदलने लगा।थाने में सभी अपराधिक घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज होने लगी।तीन दिन में कई प्राथमिकी दर्ज हुई है।
जानकारी के मुताबिक थाने पर विलंब से रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर विगत माह लाइन भेजे गए तत्कालीन थानाध्यक्ष दिनेश पाल के बाद थाना प्रभारी की कुर्सी एएसपी देवेश चतुर्वेदी आईपीएस(प्रशिक्षु) के सुपुर्द हुई है। इस नियुक्ति के बाद थाने का निजाम बदलने लगा है। थाने में आने वाले सभी पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज होने लगी है।
फलावदा थाने में इस वर्ष औसतन तीसरे दिन एक प्राथमिकी दर्ज हो रही थी लेकिन अब शत प्रतिशत अपराध पंजीकरण में हर दिन रिपोर्ट दर्ज हो रहीं है।अमूमन थानों में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ कम दर्शाने के उद्देश्य से थानेदार केस रजिस्टर्ड करने से गुरेज करते हैं।
एएसपी देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि थाने आने वाले सभी पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज कर निष्पक्ष विवेचना कराई जाएगी।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर विवेचनाएं बढ़ेंगी लेकिन कानून के प्रति जनता का विश्वाश मजबूत होगा साथ ही थाने में तैनात प्रशिक्षु दरोगाओं को विवेचना का अवसर मिलेगा।