जनवाणी संवाददाता |
गाजियाबाद: शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में तीन मई की रात लूटपाट के बाद की गई कंपनी के सेल्स हेड की हत्या करने वाले दो बदमाशों की पुलिस से गुरुवार की रात मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश अक्की उर्फ दक्ष निवासी सीलमपुर दिल्ली मार गया, जबकि उसका साथी भाग निकला। इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली लगने से उपनिरीक्षक मंगल सिंह भी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक बदमाश के पास से सेल्स हेड विनय त्यागी से लूटा गए मोबाइल के अलावा पिस्तौल, चोरी की बाइक और कारतूस बरामद हुए। एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने बताया कि इसके बाद शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने वारदात में शामिल दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के नाम युग घई उर्फ प्रिंस निवासी सीलमपुर दिल्ली और लव कुश उर्फ राघव सिंह निवासी ब्रह्मपुरी दिल्ली है।
इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, बाइक और लूट गई लैपटॉप के अलावा दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। वारदात में शामिल चौथ बदमाश आमिर फरार है। उन्होंने बताया कि मृतक और पकड़े गए बदमाशों के अलावा फरार बदमाश आपस में दोस्त हैं और नशे के आदी हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए वह लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। लूटपाट के चक्कर में ही विनय त्यागी की हत्या की गई थी और उनसे साढ़े तीन हजार रुपए की नगदी, मोबाइल और लैपटॉप लूट लिया गया था।
वारदात वाले दिन से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी। जिसके चलते उसे सफलता मिल गई। उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल चौथे बदमाश आमिर को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में रहने वाले 42 वर्षीय विनय त्यागी दिल्ली में स्थित टाटा स्टील कंपनी में सेल्स हेड थे। वह शादीशुदा थे और उनके दो बेटे है। इनमें से एक की उम्र 12 वर्ष तथा दूसरे की 10 साल है। विनय त्यागी मेट्रो ट्रेन से कंपनी आते जाते थे। तीन मई की सुबह भी वह रोज की भांति घर से कंपनी गए थे, लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे थे तो परिजनों को उसकी चिंता हुई थी।
इस पर उसका मोबाइल मिलाया गया था तो वह स्विच ऑफ मिला। इसके बाद रात में ही परिजन उन्हें तलाश करने के लिए निकल गए थे। रात करीब तीन बजे परिजन जब राजेंद्र नगर में ही स्थित खेतान पब्लिक स्कूल के निकट पहुंचे थे तो विनय त्यागी खून से लथपथ हालत में मिले थे और उनके पेट में चाकू मारकर हत्या की गई थी तथा उनका सामान और नगदी गायब थी।