जनवाणी संवाददाता |
जानी खुर्द: स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई कईं चोरी की घटनाओं में शामिल पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जेल गए बदमाश ने क्षेत्र में लाखों के दर्जनों मोबाइल चोरी सहित कई घटनाओं को अंजाम दिया था।
थाना क्षेत्र के शिवाल खास में एक दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की थी। इसी बदमाश ने बाईपास स्थित एम आईईटी कालिज में कार व स्कूटी पर परीक्षा देने आए छात्रों के लगातार कई दिनों तक लाक तोड़कर लाखों के मोबाइल,लैपटॉप चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रखी थी।
इस बदमाश पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस ने फरार बदमाश राकेश उर्फ मामा पुत्र रामआसरे निवासी फफ़राना बस्ती मोदीनगर को नोएडा बिसरख से चोरी हुई स्प्लेंडर मोटर साइकिल,दो अवैध तमंचो के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार बदमाश पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज बताए गए है।