जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में शामली तहसील में चल रहे समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी पूछ रहे हैं। एक ओर जहां सभागार में काफी भीड़ है, वहीं गेट के बाहर भी काफी लंबी लाइन फरियादियों की लगी हुई है।शनिवार को जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के साथ एसडीएम शामली विनय प्रताप भदोरिया शामली तहसील सभागार में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे हैं। इस दौरान संपूर्ण संभावना दान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंच रहे हैं।
समाधान दिवस में लेखपालों के न पहुंचने पर फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई जिस पर जिलाधिकारी ने उनको कारण बताओ नोटिस जारी की है।दूसरी ओर, ऊन तहसील में मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह तथा कैराना तहसील में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे हैं।