जनवाणी संवाददाता |
कैराना: किसान सेवा सहकारी समिति में 20 दिन बाद पहुंची यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कोविड नियमों का भी उल्लंघन किया गया।
कैराना तहसील क्षेत्र के इस्सोपुर खुरगान स्थित किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड पर शुक्रवार को यूरिया खाद पहुंची। जैसे ही किसानों को समिति में यूरिया खाद आने की सूचना मिली।
उसके बाद गांव इस्सोपुर खुरगान सहित अन्य गांवों के सैकड़ों किसान समिति पर पहुंच गए। जहां पर यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ गई। भाकियू के जिला सचिव असजद चौधरी ने बताया कि उनकी समिति पर करीब 20 दिन बाद यूरिया खाद आई हैं।
जिस कारण किसानों को यूरिया खाद लेने के लिए इार-उार भटकना पड़ रहा था। काफी दिन बाद यूरिया खाद आने के कारण ही भीड़ बढी हैं।
उन्होंने कहा कि अगर समय-समय पर यूरिया खाद उपलब हो जाए तो किसानों को यूरिया खाद लेने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। इस दौरान सभी के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया गया। यूरिया खाद लेने के लिए किसानों में आपााापी देखने को मिली।