Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

कांवड़ यात्रा में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब, केसरियामय हुए हाईवे, बोल बम और बमबम लहरी से गुंजायमान हुआ वातावरण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। पांव में छाले और तेज धूप के बीच शिवभक्त कांवड़ियों का हुजूम साथ में रंग बिरंगी भक्ति और श​क्ति स्वरूप देवी देवताओं की झांकियां एक तरफ जहां देशवासियों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर पूरा वातावरण केसरियामय के संग बोल बम और बमबम लहरी के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है। यह पूरा रेला शिवालयों की ओर लगातार बढ़ता जा रहा है।

18

आपको बता दें कि देशभर से शिवभक्तों का समूह हरिद्वार में जल लेने कांवड़ लेकर जाता है और वहां से जल लेकर यही कांवड़िया शिवालयों की ओर चल पड़ते हैं। शाम ढलते ही पूरा का पूरा शहर झांकियों से पट जाता है। इसके साथ ही कांवड़ सेवा शिविरों में डांस और डीजे प्रतियोगिता शुरू हो गई है।

19 1

वेस्ट यूपी में मेरठ के आसपास की विशाल झांकी कांवड़ हर किसी को आकर्षित कर रही हैं। कांवड़ सेवा शिविरों में शिव तांडव नृत्य करते दिखाई दिए। कांवड़ को लाइटों से सजाया गया है।

13 1

मेरठ नन्ही उम्र में जहां बच्चे स्कूल और खेलकूद तक सीमित रहते हैं। ऐसी उम्र 7 साल से 12 साल के बच्चे अपने माता-पिता तो कोई बड़े भाई के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे हैं। बच्चों में शिव के प्रति असीम प्रेम की भावना है।

14 1

टोल प्लाजा से लेकर मोदीपुरम और बागपत बाईपास तक कांवड़ सेवा शिविरों में भी बच्चों की हर कोई सेवा में जुटा है। शिवरात्रि के नजदीक आते ही हाईवे भी पूरी तरह केसरिया हो गया है।

16 1

आस्था के साथ ही तकनीक का प्रयोग भी खूब किया जा रहा है। शिवभक्तों ने कांवड़ को इलक्ट्रॉनिक लाइटों से सजा कर ला रहे हैं, वहीं अत्याधुनिक साउंड सिस्टम से सजी डीजे वाली कांवड़ में जगह-जगह प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।

15 1

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने बनाई गुप्त रणनीति, ​जानिए क्या है असीम मुनीर की योजना?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: नगर में गैर समुदाय के युवकों ने की गुंडागर्दी, रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: देर रात नगर धनौरा के फाटक...
spot_imgspot_img