बुधवार अल-सुबह 2:30 बजे पुलिस और एसटीएफ से हुई मुठभेड़
जनवाणी संवाददाता |
मुंडाली: उप्र में मेरठ के मुंडाली थानाक्षेत्र में बुधवार अल-सुबह पुलिस और एसटीएफ नोएडा की एक लाख के इनामी बदमाश हरियाणा निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जीतू लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।
मंगलवार देररात एसटीएफ नोएडा को सूचना मिली कि हरियाणा के झज्जर जिले का असौंदा सिवान निवासी शातिर बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू मेरठ के मुंडाली क्षेत्र में छुपा है। जिस पर एसटीएफ ने बुधवार अल-सुबह करीब 2:30 बजे मुंडाली पुलिस के साथ जिसौरा-जिसौरी के जंगल में तिराहे पर उसकी घेराबंदी कर ली। बकौल पुलिस जितेंद्र से हथियार डालकर सरेंडर करने को कहा तो उसने पुलिस-एसटीएफ टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में जितेंद्र गंभीर घायल हो गया। जिसे पुलिस आनन-फानन में अस्पताल ले गई। अस्पताल पहुंचते ही जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जितेंद्र ने 2016 में दोहरा हत्याकांड कर सनसनी फैला दी थी। इस मामले में उसको उम्रकैद की सजा हुई थी।
2023 में पैरोल पर आया जितेंद्र न सिर्फ पैरोल जम्प कर फरार हुआ बल्कि सुपारी किलर बन गया। उसने सुपारी लेकर गाजियाबाद के तिलामोड़ में एक हत्या की घटना को अंजाम दिया। जितेंद्र लारेंस विश्नोई गैंग का शार्प शूटर बताया जा रहा है। उसके विरुद्ध लूट, डकैती, हत्या के आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।